Rakhi Sawant Wedding: पाकिस्तानी नहीं है डोडी खान, राखी सावंत संग शादी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- पॉपुलर होने के…

Rakhi Sawant Wedding: राखी सावंत को फिर उनके सपनों का राजकुमार मिल गया है. एक्ट्रेस डोडी खान से शादी करने वाली हैं. अब उनके होने वाले पति ने कुछ सनसनीखेज खुलासा किया है.

By Ashish Lata | January 30, 2025 11:30 AM
an image

Rakhi Sawant Wedding: टीवी इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार सोशल मीडिया पर छाई हुई है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी तीसरी शादी की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तानी अभिनेता और पुलिस अधिकारी डोडी खान से प्यार करती हैं. राखी ने कहा, वह मेरा प्यार है. हम एक दूसरे से प्यार करते है. वह पाकिस्तान से है और मैं भारत से हूं, इसलिए हम प्रेम विवाह करेंगे.”

कहां के रहने वाले हैं डोडी खान

अब डोडी खान ने खुलासा किया है कि वह पाकिस्तानी नहीं बल्कि नीदरलैंड से ताल्लुक रखते हैं. फिल्मीबीट से बात करते हुए डोडी खान ने कहा, नहीं, पाकिस्तानी राष्ट्रीयता नहीं है… वह नीदरलैंड से है और काम के लिए पाकिस्तान में रहते हैं.”

राखी और डोडी का रिश्ता है पब्लिक स्टंट

यह पूछने पर कि वह अपनी बारात कहां ले जाना चाहेंगे. इसपर उन्होंने जवाब दिया, “बारात तो वहीं जाएगा, जहां राखी जी चाहेंगी.” आगे उनसे पूछा गया कि क्या यह एक पब्लिक स्टंट है. इसपर एक्टर ने कहा कि लोकप्रियता तो हर कोई चाहता है, लेकिन ऐसी पॉपुलैरिटी जो बाद में गले की हड्डी बन जाए, वह हम लोग नहीं चाहते हैं. राखी का पास्ट मैं जानता हूं. हमलोग एक दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी पाकिस्तान में इस्लामिक परंपराओं के मुताबिक होगी. हालांकि, रिसेप्शन भारत में आयोजित किया जाएगा और उनका हनीमून प्लेस स्विट्जरलैंड या नीदरलैंड में होगा.

यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति की मालिक हैं राखी सावंत, तीसरी शादी अनाउंस कर सबको चौंकाया

यह भी पढ़ें- कौन है पाकिस्तान के डोडी खान, जिससे शादी कर रही राखी सावंत, बोली- भारत में रिसेप्शन, स्विट्जरलैंड में हनीमून

Exit mobile version