Money Laundering Case: रकुल प्रीत सिंह की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने भेजा समन, जानें पूरा मामला
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को अभिनेता रकुल प्रीत सिंह को टॉलीवुड (तेलुगु फिल्म उद्योग) ड्रग्स मामले से जुड़े एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा है. एक्ट्रेस को 19 दिसंबर को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को अभिनेता रकुल प्रीत सिंह को टॉलीवुड (तेलुगु फिल्म उद्योग) ड्रग्स मामले से जुड़े एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा है. एक्ट्रेस को 19 दिसंबर को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. साल 2017 में भंडाफोड़ किए गए एक हाई-एंड ड्रग्स रैकेट के संबंध में जांच के हिस्से के रूप में समन किए जाने के बाद रकुल पिछले साल सितंबर को संघीय जांच एजेंसी के सामने पेश हुई थीं.
इन कलाकारों से भी हो चुकी है पूछताछ
अधिकारियों ने कहा कि, केंद्रीय एजेंसी नशीले पदार्थों के मामले से जुड़े एक कथित मनी-लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है, जिसमें पूरे हैदराबाद में फैले दक्षिण फिल्म उद्योग के सदस्य शामिल हैं. पीटीआई ने बताया कि ईडी ने पहले ही तेलुगु निर्देशक पुरी जगन्नाथ और अभिनेता चार्मी कौर से पूछताछ की थी. इनके अलावा राणा दग्गुबाती, रवि तेजा और निर्देशक पुरी जगन्नाथ जैसे अन्य प्रमुख टॉलीवुड सितारों के साथ हैदराबाद में केंद्रीय एजेंसी द्वारा बुलाया गया था.
जानें क्या हैं मामला
बता दें कि जून 2017 में हैदराबाद में अधिकारियों ने एक ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया, जिसमें शहर के प्रमुख निजी स्कूलों और कॉलेजों के लगभग 1,000 छात्रों को कथित तौर पर हाई-एंड ड्रग्स का उपयोग करते हुए पाया गया था. तेलंगाना के मद्य निषेध और आबकारी विभाग के विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा पहले कई हस्तियों से पूछताछ की गई थी. हालांकि, सबूतों की कमी के कारण एसआईटी विभाग द्वारा अभिनेताओं के खिलाफ मामला आगे नहीं बढ़ाया गया था. रैकेट ने यह भी खुलासा किया कि डीलर कथित तौर पर तेलुगु फिल्म उद्योग की कई प्रमुख हस्तियों को ड्रग्स की आपूर्ति करते थे. इसमें लोकप्रिय निर्देशक पुरी जगन्नाथ और अभिनेता रवि तेजा जैसे प्रमुख नाम शामिल थे, जिन्हें ड्रग रैकेट के कथित किंगपिन केल्विन मैस्करेनहास के कॉल डेटा में उनके नाम आने के बाद अधिकारियों द्वारा बुलाया गया था और पूछताछ की गई थी.
Also Read: Avatar: The Way Of Water Movie Review: जेम्स कैमरून की अद्भुत कल्पना का एक और शाहकार…अवतार द वे ऑफ वाटर
रकुल ने गिल्ली से की थी एक्टिंग की शुरुआत
32 वर्षीया अभिनेत्री ने 18 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने 2009 में कन्नड़ फिल्म ‘गिल्ली’ से फिल्म में शुरुआत की थी. 2022 में उनकी पांच फिल्में रिलीज हुई थीं जिनमें ‘अटैक’, ‘रनवे 34’, ‘कठपुतली’, ‘डॉक्टर जी’ और ‘थैंक गॉड’ शामिल है. वहीं 2023 में अभिनेत्री कमल हासन अभिनीत ‘इंडियन 2’ में नजर आयेंगी.