16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rakul Preet Singh Wedding: लॉकडाउन में एक दूसरे पर दिल हार बैठे थे रकुल प्रीत और जैकी भगनानी, जानें कैसे शुरू हुई थी लवस्टोरी

Rakul Preet Singh: रकुल प्रीत और जैकी भगनानी 21 फरवरी को शादी करने जा रहे हैं, और उनकी शादी की रस्में आज से शुरू हो गई हैं. जानिए चार साल पहले कैसे उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी.

Rakul Preet Singh: बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कपल की प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुकी है. फैंस इनकी शादी की हर एक डिटेल्स जानने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. बीते दिनों रकुल और जैकी मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. इस दौरान एक्ट्रेस ने पिंक कलर की अनारकली सूट पहन रखा था. जिसमें वह काफी ग्लैमरस लग रही थी. वहीं होने वाले दूल्हा जैकी भगनानी ग्रीन कलर के कुर्ते में आकर्षक लग रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें रकुल और जैकी यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि उनकी शादी इको फ्रेंडली तरीके से हो. कपल ने कागज की बर्बादी को बचाने के लिए डिजिटल इनविटेशन शामिल किया हैं. उन्होंने आतिशबाजी पर भी प्रतिबंध लगा दिया है और शादी के बाद पेड़ लगाने का वादा भी किया.


चार साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं रकुल-जैकी
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी एक दूसरे को तकरीबन चार साल से डेट कर रहे हैं, लेकिन पहले उन्हें यह भी नहीं पता था कि वे दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी हैं. रकुल-जैकी दोनों ही बॉलीवुड से है और उन्होंने अपने करियर में कई फिल्में की है, लेकिन एक साथ काम करने का मौका कभी नहीं मिला. पर वे कहते हैं न कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती है. ऐसा ही इन दोनों स्टार्स के साथ भी हुआ.

Also Read: Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: रकुल और जैकी की शादी का मेन्यू होगा ग्लूटन फ्री, ये बॉलीवुड सेलेब्स बारात में जमकर करेंगे डांस


लॉकडाउन में हुई थी प्यार की शुरुआत
दोनों के बीच प्यार की शुरुआत कोरोना महामारी के दौरान हुई थी. रकुल और जैकी ने एक साथ लॉकडाउन में हैंगआउट करना शुरू किया. उस वक्त दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त थे. बाद में उन्हें एक-दूसरे के बारे में और जानने का मौका मिला, और कब उनकी यह दोस्ती प्यार में बदल गई, किसी को पता नहीं चला. रकुल और जैकी ने 10 अक्टूबर 2021 को अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था. जैकी ने रकुल के लिए उनके जन्मदीन पर एक रोमांटिक पोस्ट डालकर दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया था. उन्होंने लिखा, “तुम्हारे बिना, दिन दिन जैसे नहीं लगते.. तुम्हारे बिना, सबसे स्वादिष्ट भोजन खाने में कोई मजा नहीं है. सबसे खूबसूरत आत्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहा हूं, जो मेरे लिए दुनिया है!!! आपका दिन मंगलमय हो अपनी मुस्कान की तरह उजली ​​और खूबसूरत रहो. जन्मदिन मुबारक हो मेरी.”

रकुल ने भी प्यार का किया था इजहार

रकुल ने उसी तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर साझा करके लिखा, “धन्यवाद मेरे! आप इस साल मेरा सबसे बड़ा उपहार रहे हैं! मेरे जीवन में रंग भरने के लिए धन्यवाद, मुझे लगातार हंसाने के लिए धन्यवाद, आपके बने रहने के लिए धन्यवाद आप !! यहां एक साथ और अधिक यादें बनाने का अवसर है @jackkybhagnani.” 25 दिसंबर, 2021 को, एक्ट्रेस ने अपने प्रिय प्रेमी की एक मनमोहक तस्वीर साझा करते हुए उसे ढेर सारा स्नेह दिया. उनके कैप्शन में प्यार झलक रहा था, “हैप्पी हैप्पी बर्थडे माय सनशाइन.. आप हमेशा मुस्कुराते रहें और उसी तरह मुस्कान फैलाते रहें! आप जानते हैं कि मैं आपके लिए वह सब चाहती हूं जो आप चाहते हैं. #हैप्पीबडे…


गोवा में होगी रकुल-जैकी की शादी
रकुल और जैकी की शादी साउथ गोवा के एक आलीशान होटल आईटीसी ग्रैंड में होगी. सूत्रो के अनुसार यह एक बीच वेडिंग होगी, दोनों ही समंदर के शौकीन हैं, इसलिए उनके फेरे भी वहीं होंगे. अपने डी-डे पर, रकुल और जैकी 1 नहीं बल्कि 5 डिजाइनर्स के कपड़े पहनेंगे, जिनमें कई प्रमुख नाम शामिल हैं, जैसे कि तरुण तहिलयानी, शांतनु और निखिल, फाल्गुनी शेन पीकॉक, कुणाल रावल, और अर्पिता मेहता.

Also Read- Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: शादी से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे रकुल-जैकी, फैंस बोले- जोड़ी कमाल की…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें