13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ram Charan को कितना पसंद है जंक फूड खाना, कियारा आडवाणी के पोस्ट से हुआ खुलासा, PHOTOS

कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्हें और राम चरण को जंक फूड खाते हुए देखा गया. दोनों कैमरे के सामने बड़ा का बर्गर लेकर पोज दे रहे थे.

साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है. एक्टर को हाल ही में एसएस राजामौली की मैग्नम फिल्म आरआरआर (RRR) में देखा गया था. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में उनको दर्शकों से बेहिसाब प्यार मिला था. अब एक्टर अपनी फिल्म आरसी 15 (RC 15) की शूटिंग में बिजी है. एक्टर कियारा आडवाणी और टीम संग न्यूजीलैंड में शूटिंग कर रहे है. इस आउटडोर शूट में फिल्म का एक डांस नंबर फिल्माया जाएगा. अब फिल्म के सेट से कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर शेयर किया है, जिसमें उन्हें बर्गर खाते देखा गया. फैंस उनकी फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे है.

कियारा आडवाणी ने शेयर की फोटो

कियारा आडवाणी की ओर से शेयर की गई फोटोज में उन्हें रामचरण के साथ जंक फूड एंजॉय करते देखा गया. दोनों बड़ा सा बर्गर लेकर कैमरे की ओर पोज देते देखे गए. तस्वीर को शेयर करते हुए कियारा आडवाणी ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “इन बगर्स के साथ बर्गर…न्यूजीलैंड में सॉन्ग शूट डाइट.”

Also Read: Music की दीवानी है शहनाज गिल, कहा- जब भी उदास होती हूं…सिंगिंग दवा की तरह मेरे दर्द को कम करता है…
आरसी 15 इस दिन होगा रिलीज

आरसी 15 शंकर और राम चरण के बीच पहला सहयोग है. फिल्म में उन्हें एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाने की बात कही जा रही है. कियारा आडवाणी फिल्म में उनकी सह-कलाकार की भूमिका में हैं. फिल्म अगले साल रिलीज होने की संभावना है. अप्रैल में, टीम ने अमृतसर में एक शेड्यूल पूरा किया, जहां राम ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों से मिलने के लिए समय निकाला. उन्होंने स्वर्ण मंदिर में लंगर का भी आयोजन किया था. जुलाई 2021 में, राम चरण ने इस पॉजेक्ट की आधिकारिक घोषणा से पहले शंकर से चेन्नई में उनके आवास पर मुलाकात की था. राम चरण ने महान होस्ट होने के लिए शंकर और उनके परिवार को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, “चेन्नई में कल का दिन शानदार रहा! ऐसे महान मेजबान होने के लिए @shanmughamshankar सर और परिवार को धन्यवाद. #RC15 का बेसब्री से इंतजार है. अपडेट बहुत जल्द (sic) आ रहे हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें