19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस वजह से इनदिनों नंगे पैर घूम रहे हैं राम चरण, ‘अयप्पा दीक्षा’ में इन नियमों का पालन करना है जरूरी

अभिनेता राम चरण (Ram Charan) जो वर्तमान में अपनी हालिया सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' की बहुप्रतीक्षित सफलता का आनंद ले रहे हैं.

अभिनेता राम चरण (Ram Charan) जो वर्तमान में अपनी हालिया सुपरहिट फिल्म ‘आरआरआर’ की बहुप्रतीक्षित सफलता का आनंद ले रहे है. इस बीच अपने लेटेस्ट लुक को लेकर एक बार फिर वो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल रविवार को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर ब्लैक कलर कुर्ते-पजामे में नंगे पैर चलते हुए देखा गया. ऐसे में फैंस जानने के उत्सुक हैं कि वो नंगे पैर कार्यक्रमों में शिरकत क्यों कर रहे हैं. अब इसके पीछे की वजह सामने आई है.

दरअसल एक्टर इस समय आध्यात्मिक यात्रा पर हैं क्योंकि वह 41 दिनों तक चलने वाली अयप्पा दीक्षा (Ayyappa Deeksha) का पालन कर रहे हैं. अभिनेता की मुंबई हवाई अड्डे पर नंगे पांव चलते हुए एक छोटी सी वीडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो गई है. बता दें कि 41 दिनों का उपवास संयम और तपस्या के महत्व पर प्रकाश डालता है. केरल में भगवान अयप्पा के पहाड़ी निवास सबरीमाला मंदिर में जाने से पहले प्रत्येक भक्त को 41 दिनों के उपवास का पालन करना अनिवार्य है.

बता दें कि, राम चरण हर साल सबरीमाला मंदिर जाने से पहले 41 दिनों तक अयप्पा दीक्षा का पालन करते हैं. इस आध्यात्मिक यात्रा के दौरान प्रत्येक भक्त के लिए तुलसी या रुद्राक्ष से बनी माला पहनना अनिवार्य है, स्वामी आमतौर पर काले, गहरे नीले या केसरिया पहनते हैं और नंगे पैर चलते हैं, और भक्त इस अवधि के दौरान दाढ़ी या बाल नहीं काटते हैं.

जब से राम चरण के वीडियो और तसवीरें वायरल हुई हैं, उनके प्रशंसक सुपरस्टार होने के बावजूद रस्मों का पालन करने और जमीन से जुड़े रहने के लिए अभिनेता की प्रशंसा कर रहे हैं. राम चरण के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और एक्टर के प्रति अपना प्यार जता रहे हैं. कई प्रशंसक उन्हें अपना रोल मॉडल बता रहे हैं.

Also Read: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस खूबसूरत डेस्टिनेशन पर मनायेंगे हनीमून, सामने आई डिटेल्स

गौरतलब है कि, मल्टी-स्टारर फिल्म ‘आरआरआर’ में अल्लूरी सीताराम राजू के रूप में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ, चरण न केवल क्षेत्रीय सिनेमा में बल्कि बॉलीवुड में भी फिल्म निर्माताओं के पसंदीदा बन गए हैं. बता दें कि आरआरआर ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं फिल्म के हिंदी वर्जन ने 200 करोड़ की कमाई कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें