Game Changer: मेगा पावर स्टार रामचरण की बहुप्रतीक्षित फिल्म गेम चेंजर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. लेकिन उससे पहले आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक्टर के फैंस ने अब तक का सबसे ऊंचा कटआउट लगाया है. इस कटआउट को रामचरण के समर्थकों ने उन्हें समर्पित किया है.
यह भी पढ़ें- Game Changer: राम चरण के फैन ने दी खुली धमकी, कहा- गेम चेंजर का ट्रेलर रिलीज करो, नहीं तो आत्महत्या…
प्रशंसकों ने लगाया रामचरण का सबसे ऊंचा कटआउट
विजयवाड़ा में रामचरण के प्रशंसकों ने सबसे ऊंचा 256 फीट का कटआउट लगाया. इस कटआउट में एक्टर रामचरण लुंगी और काली बनियान पहने हुए नजर आ रहे हैं. इस कटआउट को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. यह माना जा रहा है कि भारत में किसी फिल्म स्टार के लिए यह सबसे ऊंचा कटआउट है. इससे पहले सालार की रिलीज से पहले प्रभास के जन्मदिन पर प्रशंसकों ने 230 फीट का कटआउट लगाया था. केजीएफ से पहले यश के प्रशंसकों ने उनका 236 फीट ऊंचा कटआउट लगाया था. इसके अलावा बात करें साउथ सुपरस्टार सूर्या की तो उनके प्रशंसकों ने भी 215 फीट ऊंचा कटआउट लगाया था.
इतने भाषा में रिलीज होगी गेम चेंजर
गेम चेंजर फिल्म के निर्माता दिल राजू ने कटआउट अनावरण समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने फिल्म को लेकर खुशी जाहिर की है. इस फिल्म में निर्देशक शंकर और रामचरण पहली बार काम कर रहे हैं. गेम चेंजर में कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, सुनील समुथिरकानी और जयराम लीड रोल में है. यह फिल्म दिल राजू प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित हुई है. रामचरण इस फिल्म एक आईएएस अधिकारी, पुलिस अधिकारी और राजनीतिक नेता के किरदार में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म संक्रांति के दिन 10 जनवरी को हिन्दी, तमिल, तेलुगु सिनेमाघरों में रिलीज होगी.