आर्यन खान की जमानत पर राम गोपाल का तंज, बोले- इस दिवाली भी खान रिलीज हुआ, ट्वीट वायरल
राम गोपाल वर्मा ने एक ट्वीट किया हैं, जिसमें वो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर तंज कसते नजर आ रहे हैं. उनका ट्वीट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
प्रोड्यूसर-डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा किसी भी मामले पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. अब राम गोपाल वर्मा ने आर्यन खान को लेकर एक ट्वीट किया है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन क्रूज ड्रग्स मामले में जेल से बाहर आ गए हैं. किंग खान के घर पर जश्न का माहौल है और ऐसे में राम गोपाल ने स्टारकिड के जमानत पर तंज कसा है.
आर्यन खान को एनसीबी ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद शाहरुख के सपोर्ट में कई सेलेब्स आ गए थे. आर्यन के रिहाई के बाद एक्टर को कई स्टार्स ने बधाई दी. ऐसे में राम गोपाल वर्मा कुछ ट्वीट ना करें, ऐसा कैसे हो सकता है. राम ने अपने ट्वीटर पर लिखा, ‘बॉलीवुड में दिवाली हमेशा एक खान रिलीज के लिए रिजर्व रहती है. इस साल भी ऐसा ही है, एक खान रिलीज हुआ है.’
In Bollywood, Diwali has always been reserved for a Khans's release.
This Diwali also Khan got released.
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) October 30, 2021
दरअसल रामगोपाल वर्मा का ये ट्वीट शाहरुख खान के फिल्मों की तरफ है. किंग खान की फिल्में अक्सर दिवाली पर रिलीज होती है और इसे लेकर ही उन्होंने तंज कसा है. बता दें कि शाहरुख के बेटे आर्यन आज 28 दिनों बाद आर्थर रोड जेल से रिहा होकर मन्नत पहुंच चुके हैं.
Also Read: जब शाहरुख खान को पहली बार देखने के बाद जूही चावला ने कहा था- मेरे साथ धोखा हो गया, जानिए पूरा किस्सा
आर्यन खान के बेल की खबर सुनकर शाहरुख और गौरी खान के आंखों में आंसू आ गए थे. मन्नत ते बाहर जश्न का माहौल था और पूरे घर को खूब सजाया गया था. बता दें कि शाहरुख खान की खास दोस्त जूही चावला आर्यन की तरफ से जमानतदार बनी थी. कुछ शर्तों पर बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से आर्यन को बेल दी गई है.
स्टारकिड के जमानत पर कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर मैसेज लिखे थे. सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा था, जब समय न्याय करता है तो गवाहों की जरूरत नहीं पड़ती. मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, भगवान को शुक्रिया. केवल प्यार. आर. माधवन ने लिखा, एक अभिभावक के तौर पर वह फैसले से खुश हैं. भगवान को धन्यवाद. एक पिता के रूप में मैं काफी राहत महसूस कर रहा हूं. भगवान करे सबकुछ अच्छा हो.