29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां सुनें राम सेतु के सभी गाने एक साथ, प्ले लिस्ट में ‘जय श्री राम’ से लेकर ओम नमः शिवाय सॉन्ग है मौजूद

अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. अब टी-सीरीज ने एक साथ-एक वीडियो में फिल्म के सभी गाने को रिलीज किया है.

अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु दिवाली के मौके पर रिलीज हुई. फिल्म वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है. इसने 58.70 करोड़ का कुल कलेक्शन अभी तक किया है. फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस भी मुख्य भूमिका में है. राम सेतु के गाने फैंस के दिलों पर राज कर रहे है. बीते दिनों फिल्म का गाना जय श्री राम रिलीज हुआ था. जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था. अब टी-सीरीज ने एक साथ-एक वीडियो में फिल्म के सभी गाने को रिलीज किया है. इस लूप में आप एक साथ राम सेतु के सभी गाने आराम से सुन सकते है. वीडियो में व्हाट्स फन, जय श्री राम, बहुत दिन बीते, ओम नमः शिवाय: उपलब्थ है. राम सेतु का निर्देशन फिल्म निर्माता अभिषेक शर्मा ने किया है. राम सेतु एक एक्शन-एडवेंचर ड्रामा है जो एक पुरातत्वविद् का अनुसरण करता है जो यह जांचता है कि राम सेतु एक मिथक है या वास्तविकता.

Akshay Kumar’s film Ram Setu was released on the occasion of Diwali. By the way, the film is performing well at the box office. It has made a total collection of 58.70 crores so far. Jacqueline Fernandez is also in the lead role along with Akshay in the film. The songs of Ram Setu are ruling the hearts of the fans. Recently, the song Jai Shri Ram from the film was released. Which the fans liked very much. Now T-Series has released all the songs of the film in a single video. In this loop, you can comfortably listen to all the songs of Ram Setu at the same time. What’s Fun, Jai Shri Ram, Many Days Bete, Om Namah Shivaya: Available in the video. Ram Setu is directed by filmmaker Abhishek Sharma. Ram Setu is an action-adventure drama that follows an archaeologist who investigates whether Ram Setu is a myth or reality.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें