Ramayan: कितने लाख में बनता था रामानंद सागर की रामायण का एक एपिसोड? कमाई जान कर उड़ जाएंगे होश

ओम राउत की आदिपुरुष को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. फिल्म को लेकर लगातार नेगेटिव कमेंट्स मिल रहे है. दूसरी तरफ इस फिल्म के रिलीज के साथ ही लोगों को रामानंद सागर की 'रामायण' याद आने लगी.

By Divya Keshri | June 25, 2023 10:18 AM

Ramayan: प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष को रिलीज हुए सात दिन हो गए है. आदिपुरुष रामायण की महाकाव्य कहानी को दर्शाती है. प्रभास राघव के रोल में, कृति माता जानकी और सैफ लंकेश के किरदार में नजर आए. हालांकि फिल्म को कई वजहों से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. साथ ही कई लोग इसे रामानंद सागर की ‘रामायण’ से कंपेयर कर रहे. चलिए आपको बताते है ‘रामायण’ के एक एपिसोड को बनाने में कितना खर्चा आता था.

आदिपुरुष का बजट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदिपुरुष का बजट करीब 500 रुपये करोड़ का है. इसके वीएफएक्स पर काफी काम किया गया है. फिल्म के स्टारकास्ट ने भी तगड़ी फीस ली है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि प्रभास ने इसके लिए 100 करोड़ की मोटी रकम चार्ज की है. कृति सेनन ने 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. जबकि सैफ अली खान ने रावण बनने के लिए 12 करोड़ रुपये लिया है.

कितने लाख में बनता था रामायण का एक एपिसोड?

वहीं, आदिपुरुष जहां भारी भरकम बजट में बनाई गई है तो दूसरी तरफ रामानंद सागर के ‘रामायण’ के एक एपिसोड को बनाने में लगभग नौ लाख रुपये खर्च होते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इतने पैसे खर्च करने के बाद 40 लाख रुपये तक का कलेक्शन हो जाता था. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके टोटल 78 एपिसोड थे और इससे 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई थी. बता दें कि ‘रामायण’ में अरुण गोविल राम बने थे और दीपिका चिखलिया माता सीता के रोल में थी.

Also Read: Adipurush: सैफ अली खान नहीं, रावण के लिए अजय देवगन को लेना चाहते थे ओम राउत, इस वजह से नहीं बनी बात

यहां जानिए आदिपुरुष का कलेक्शन

  • पहला दिन 1- 86.75 करोड़

  • दिन 2- 65.25 करोड़ रुपये

  • दिन 3- 69.10 करोड़ रुपये

  • दिन 4- 16 करोड़ रुपये

  • दिन 5- 10.80 करोड़

  • दिन 6- 7.50 करोड़

  • दिन 7- 5.50 करोड़

Next Article

Exit mobile version