Ramayan: नीतेश तिवारी की फिल्म से जुड़े 5 बड़े अपडेट, जो एक्साइटमेंट को कर देंगे दुगना
रामायण फिल्म पर हर किसी की नजरें हैं, फिल्म का 800 करोड़ बजट, इंटरनेशनल वीएफएक्स और सनी देओल की हनुमान के रूप में कास्टिंग जैसी बातें इस फिल्म को बेहद खास बना देती हैं. जानिए इस मेगा फिल्म से जुड़े 5 सबसे बड़े अपडेट्स.
Ramayan जब से बॉलीवुड के गलियारों से नीतेश तिवारी की रामायण फिल्म की अपडेट सामने आयी हैं, लोग इस फिल्म काई बेसब्री से इंतजार कर रहे है, फिल्म की कास्ट और शूट को लेके अक्सर इंटरनेट चीजें वायरल होती रहती है, रणबीर कपूर और साईं पल्लवी स्टारर इस फिल्म से जुड़े 5 बड़े अपडेट जान लेना है बड़े जरूरी, जो अपने एक्साइटमेंट को डबल कर देंगे
1. 800 करोड़ का बजट: क्या सच में इतना बड़ा है?
रामायण फिल्म के बजट की बात करें, तो ये सुनकर यकीन करना मुश्किल होता है, लेकिन ये सच है सिर्फ पहले पार्ट का बजट ही 800 करोड़ रुपए है. इतनी बड़ी रकम किसी एक फिल्म के लिए पहले कभी नहीं सुनी गई. इससे साफ है कि इस फिल्म से उम्मीदें भी आसमान छूने वाली हैं. टीम का मानना है कि यह फिल्म कम से कम 1700 करोड़ की कमाई कर सकती है, जिससे इसकी सुपरहिट होने की पूरी संभावना है.
2. सनी देओल हनुमान के किरदार में: इंटरनेशनल लेवल के वीएफएक्स
रामायण के सबसे खास कैरेक्टर्स में से एक, हनुमान का रोल निभाने के लिए सनी देओल की कास्टिंग हो चुकी है. उन्हें इस रोल में दिखाने के लिए इंटरनेशनल लेवल के वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा. फिल्म मेकर्स का लक्ष्य है कि सनी देओल का किरदार हर किसी को अलग और पावरफुल नजर आए.
3. यश बनेंगे रावण: क्लाइमैक्स का धमाका
कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश को रावण के रोल के लिए कास्ट किया गया है. हालांकि, पार्ट वन में उनका रोल सिर्फ क्लाइमैक्स में होगा, जहां वह फिल्म के अगले भाग की ओर इशारा करेंगे. यश इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं, जिससे उनका काम और भी गंभीर हो गया है.
4. रणवीर कपूर का भगवान राम लुक और दशावतार
रामायण में भगवान राम का रोल रणवीर कपूर निभाएंगे. लेकिन यह सिर्फ एक किरदार तक सीमित नहीं है. फिल्म में भगवान विष्णु के 10 अवतारों का भी जिक्र होगा, जिनमें से दो किरदार रणवीर कपूर खुद निभाएंगे. यह एक्सक्लूसिव जानकारी दर्शकों को फिल्म के प्रति और भी उत्सुक बना देगी.
5. टीजर का इंतजार: दिवाली पर स्पेशल रिवील
रामायण का टीजर इस दिवाली रिलीज किया जा सकता है. यह सिर्फ डेढ़ मिनट का होगा, लेकिन इसमें रणवीर एस भगवान राम और साई पल्लवी के सीता लुक को रिवील किया जाएगा. इससे फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ जाएगी.
Also read:Ramayana रणबीर के साथ लक्ष्मण के रूप में कौन दिखेगा, नया चेहरा करने जा रहा है डेब्यू
Also read:Ramayana में राम के रोल को लेकर क्यों सुर्खियों में हैं रणबीर कपूर