15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ramayan : ‘त्र‍िजटा’ से है आयुष्‍मान खुराना का खास रिश्‍ता, हुआ खुलासा

Ramayan Trijata: रामानंद सागर के 'रामायण' ने एक बार फिर से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. इस सीरीयल को लेकर आज भी लोगों में वही क्रेज देखने को मिल रहा है जो पहले हुआ करता था. इस दौरान एक बार फिर रामायण के सभी किरदारों की चर्चा होने लगी है.

रामानंद सागर के ‘रामायण’ ने एक बार फिर से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. इस सीरीयल को लेकर आज भी लोगों में वही क्रेज देखने को मिल रहा है जो पहले हुआ करता था. इस दौरान एक बार फिर रामायण के सभी किरदारों की चर्चा होने लगी है. इस दौरान पर्दे से दूर कई किरदारों को लोग सोशल मीडिया पर खोज रहे हैं. इसी बीच रामायण के एक किरदार के बारे में एक नयी जानकारी सामने आ रही हैं जिसका नाता अभिनेता आयुष्‍मान खुराना से है. जानिए वो किरदार कौन है?

आयुष्‍मान खुराना की सास ने रामायण में अहम किरदार निभाया है. जी हां ‘रामायण’ में राक्षसी त्रिजटा का रोल निभाने वाली अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि आयुष्मान की सास अनीता कश्यप हैं. अनीता, आयुष्‍मान की पत्‍नी ताहिरा कश्‍यप की मां हैं.

सीता हरण के बाद ‘त्रिजटा’ ने रामायण में महत्‍वपूर्ण किरदार निभाया है. अशोक वाटिका में सिर्फ ‘त्रिजटा’ ही थीं जिन्‍होंने सीता का साथ दिया था. सीता ने उन्‍हें मां माना था. ‘त्रिजटा’ ही थीं जिन्‍होंने राम और रावण की लड़ाई के कुछ अंश सीता को सुनाये थे. ‘त्रिजटा’ ने सीता को हमेशा ढाढ़स बंधाया. राक्षस कुल में पैदा होने के बाद भी उसमें ममता कूट-कूट के भरी थी. उन्‍होंने सीता को बेटी का दर्जा दिया था.

Also Read: Ramayan: इस वजह से ‘सुग्रीव’ श्‍याम सुंदर कलानी से सेट पर बात नहीं कर पाती थीं ‘सीता’

बता दें कि आयुष्मान खुराना ने अनीता कश्यप की बेटी यानी ताहिरा कश्यप से शादी की है. दोनों की शादी को आज 12 साल हो चुके हैं. आयुष्मान की तरह ही उनकी पत्नी ताहिरा कश्‍यप भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आयुष्मान बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेताओं में शुमार किया जाता है.

गौरतलब है कि दूरदर्शन के सामने रामायण को लॉकडाउन के खत्म होने पूरा खत्म करने की चुनौती थी. ऐसे में बहुत खास-खास दृश्यों को ही दिखाया जा रहा था. इस बात से रामायण के प्रसारण को अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस रामायण को साल 1987-88 में प्रसारित करने में एक साल से भी अधिक का समय लगा उस रामायण में रावण वध तक कहानी महज 25 दिन के के भीतर दिखा दिया गया. लेकिन अब पीएम मोदी ने लॉकडाउन को आगामी 3 मई तक बढ़ा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें