Loading election data...

Adipursh Teaser: आदिपुरुष के टीजर पर अब दीपिका चिखलिया ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मैं रामायण को VFX से…

आदिपुरुष टीजर के बारे में पूछे जाने पर दीपिका चिखलिया ने कहा, “मैंने आदिपुरुष का टीजर निश्चित रूप से देखा है. और मुझे लगता है कि रामायण एक कहानी है, जो सच्चाई की कहानी है और सात्विकता की कहानी है.

By Budhmani Minj | October 5, 2022 11:46 AM

साउथ स्टार प्रभास की बहुप्रतिक्षित फिल्म आदिपुरुष (Adipursh Teaser) का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था. लेकिन इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म के वीएफएक्स और तथ्यों को लेकर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के एक सीन पर नाराजगी जाहिर की थी. अब रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने फिल्म के टीजर पर बात की है.

मैं रामायण को वीएफएक्स से नहीं जोड़ती

आदिपुरुष टीजर के बारे में पूछे जाने पर दीपिका चिखलिया ने इंडिया टुडे को बताया, “मैंने आदिपुरुष का टीजर निश्चित रूप से देखा है. और मुझे लगता है कि रामायण एक कहानी है, जो सच्चाई की कहानी है और सात्विकता की कहानी है. मैं रामायण को वीएफएक्स से नहीं जोड़ती, यह इस पर मेरा व्यक्तिगत विचार है.” दीपिका चिखलिया ने कहा कि उन्होंने सुना था कि टीज़र में कई लोग हनुमान के चमड़े के परिधान की आलोचना कर रहे थे, लेकिन टीज़र में वह इसे स्पष्ट रूप से नहीं देख पाईं.

ये हमारे देश की धरोहर है

एक्ट्रेस ने कहा, “ लोग इस बारे में बात कर रहे हैं कि कैसे हनुमान जी को चमड़ा कैसे पहनाया गया है? लेकिन टीजर में मुझे इतना स्पष्ट रूप से कुछ नजर नहीं आया. अगर ऐसा है तो मुझे लगता है कि वाल्मीकि जी और तुलसी जी ने जिस सच्चाई से कहानी ग्रंथ लिखी थी, मुझे लगता है हमें इसे बनाए रखना चाहिए क्योंकि ये हमारे देश की धरोहर है.”

Also Read: Bigg Boss 16: इंटरनेट सनसनी किली पॉल करेंगे सलमान खान के शो में एंट्री, सामने आया प्रोमो
नीतीश भारद्वाज ने कही ये बात

इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में नीतीश भारद्वाज ने भी ओम राउत के आदिपुरुष टीजर के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “मैंने आदिपुरुष का टीजर देखा. यह देखकर अच्छा लगा कि VFX की आधुनिक तकनीक हमें फिल्म निर्माताओं को उस महान दृष्टि को महसूस करने की अनुमति दे रही है जो हमारे ऋषियों द्वारा रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्य काव्यों में लिखी गई थी. यह बहुत अद्भुत है वह देखें. मुझे यकीन है कि यह दर्शकों को पसंद आएगी और ओम (राउत) और टी सीरीज को फिल्म के लिए शुभकामनाएं. मैं इसे देखने के लिए उत्सुक हूं.”

Next Article

Exit mobile version