16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘Ramayan’ के निषाद राज उर्फ चंद्रकात पंड्या का निधन, दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया पर जताया शोक

रामायण सीरियल के निषाद राज उर्फ चंद्रकांत पंड्या का आज 72 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन की सूचना सीता माता का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया पर दी है.

पौराणिक शो ‘रामायण’ (Ramayan) में निषाद राज (Nishad Raj) की भूमिका निभाने वाले चंद्रकात पंड्या (Chandrakanth Pandya) का आज निधन हो गया. बताया जा रहा है कि उनकी मौत कई बीमारियों के कारण हुई है. वह महज 72 साल के थे. उनके निधन की सूचना सीता माता का रोल निभाने वाली फेमस एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhalia) ने सोशल मीडिया के जरिए दी.

निधन की खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई और लोग शोक जताना शुरू कर दिया. कुछ दिनों पहले ही रामायण शो के रावण यानी अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) का निधन हो गया था.

Undefined
'ramayan' के निषाद राज उर्फ चंद्रकात पंड्या का निधन, दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया पर जताया शोक 2

दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए चंद्रकांत पंड्या के निधन पर दुख जताया. चंद्रकांत ने इसके साथ एक दुख भरा कैप्शन भी लिखा- आपकी आत्मा को शांति मिले.

आपको बता दें कि चंद्रकांत पंड्या का जन्म 1 जनवरी, 1946 को बनासकांठा में हुआ था. चंद्रकांत के पिता एक बिजनेसमैन थे, जो गुजरात से आकर मुंबई में बस गए थे. चंद्रकांत की पढ़ाई-लिखाई मुंबई में ही हुई है. बचपन से ही एक्टिंग में रुचि रखने वाले चंद्रकांत की मुलाकात अरविंद त्रिवेदी से नाटक के दौरान हुई थी. दोनों ने कई नाटक साथ में भी किए थे. चंद्रकांत को सबसे पहला ब्रेक गुजराती फिल्म ‘कडू मकारनी’ में मिला था. चंद्रकांत को असली पहचान रामानंद सागर की रामायण से ही मिली थी.

Also Read: शाहरुख खान के घर से निकली NCB की टीम, अनन्या पांडे से होगी पूछताछ, अभिनेत्री का फोन जब्त

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें