अरुण गोविल को सामने देखकर महिला को याद आये ‘भगवान श्री राम’, पैर छूकर किया प्रणाम, VIDEO

अरुण गोविल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अरुण एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. उनके सामने एक महिला साड़ी में दिख रही हैं. वो उन्हें देखकर भावुक हो जाती हैं और उनके पैरों को छूकर प्रणाम करती हैं.

By Budhmani Minj | October 2, 2022 5:58 PM

टीवी पर रामानंद सागर के रामायण ने एक अलग ही माइलस्टोन स्थापित किया है. लॉकडाउन के समय जब इसका प्रसारण दोबारा किया गया तो इसे वैसे ही लोकप्रियता हासिल हुई. इस शो में अरुण गोविल ने भगवान श्री राम और दीपिका चिखलिया ने माता सीता का किरदार निभाया था. वहीं सुनील लहरी लक्ष्मण के किरदार में दिखे थे. इन किरदारों ने दर्शकों के मन में ऐसी छाप छोड़ी कि लोग उनकी पूजा तक करने लगे थे. अब ऐसा ही दृश्य एक बार फिर देखने को मिला है.

अरुण गोविल का वीडियो हुआ वायरल

अरुण गोविल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अरुण एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. उनके सामने एक महिला साड़ी में दिख रही हैं. वो उन्हें देखकर भावुक हो जाती हैं और उनके पैरों को छूकर प्रणाम करती हैं. वो महिला के साथ यात्री को महिला को ऐसा करने से रोकने के लिए इशारा करती हैं. लेकिन वो आदमी भी अभिनेता को थोड़ी दूरी से फर्श को छूकर प्रणाम करते हैं. अरुण गोविल दोनों को देखकर काफी हैरान नजर आते हैं. वो महिला के गले में एक पीला दुपट्टा देते हैं.


भगवान मुझे ‘राम’ बनना चाहते थे

अरुण ने अपने किरदार के बारे में साल 2020 में पीटीआई को दिये एक इंटरव्यू में कहा था, “रामायण के बाद, मेरा फिल्मी करियर लगभग खत्म हो गया था. मैं पहले फिल्में कर रहा था. लेकिन मेरी छवि इतनी मजबूत थी कि फिल्में नहीं बनीं. मैंने सीरियल्स में काम करने की कोशिश की और छवि से बाहर आने की कोशिश की लेकिन यह काम नहीं आया…मुझे बाद में एहसास हुआ कि शायद भगवान मुझे ‘राम’ बनना चाहते थे, कितनों को यह दुर्लभ मौका दिया गया है? लोग मुझे अरुण गोविल नहीं ‘राम’ कहते हैं और यह बहुत बड़ी बात है.”

Also Read: Ramayan: जब बच्‍चों को आशीर्वाद दिलवाने सेट पर पहुंच गईं थीं आदिवासी महिलाएं
1987 में प्रसारित हुआ था रामायण

बता दें कि, रामानंद सागर द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित “रामायण” पहली बार 1987 में प्रसारित हुई थी और वर्षों से यह लोगों के दिलों में राज कर रहा है. इस शो में भगवान राम के रूप में अरुण गोविल, देवी सीता का किरदार दीपिका चिखलिया और लक्ष्‍मण का किरदार सुनील लहरी निभाया था. इनके अलावा मंथरा के रूप में ललिता पवार, अरविंद त्रिवेदी ने रावण और दारा सिंह ने हनुमान के रूप में अभिनय किया था.

Next Article

Exit mobile version