राम बने Arun Govil के ट्वीट पर मचा हंगामा, तो एक्टर बोले- अवार्ड पाने की आकांक्षा नहीं
Arun Govil ने अवॉर्ड न मिलने को लेकर एक सवाल का जवाब दिया था. उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की भरमार लग गई. जिसपर अब एक्टर ने कहा कि उन्हें कोई भी सम्मान नहीं चाहिए.
रामानंद सागर के रामायण (Ramayan) में राम का किरदार निभाकर अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) ने सबके दिलों मे अपनी एक खास जगह बना ली है. इन दिनों रामायण के दोबारा प्रसारण की वजह से सुर्खियों में बने हुए है. हाल ही में अरुण ने अवॉर्ड न मिलने को लेकर एक सवाल का जवाब दिया था. उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की भरमार लग गई. जिसपर अब एक्टर ने कहा कि उन्हें कोई भी सम्मान नहीं चाहिए.
Also Read: Ramayan: जब रामानंद सागर ने जामवंत को जड़ दिया था थप्पड़, ये थी वजहअरुण गोविल ने ट्विटर पर एक नया ट्वीट कर लिखा, मेरा मंतव्य, प्रश्न का उत्तर देना था. कोई अवार्ड पाने की आकांक्षा नहीं थी. हालांकि राजकीय सम्मान का अपना अस्तित्व होता है पर दर्शकों के प्यार से बड़ा कोई अवार्ड नहीं होता जो मुझे भरपूर मिला है. आप सभी के असीम प्रेम के लिए सप्रेम धन्यवाद.
मेरा मंतव्य, प्रश्न का उत्तर देना था।कोई अवार्ड पाने की आकांक्षा नहीं थी।
— Arun Govil (@arungovil12) April 27, 2020
हालाँकि राजकीय सम्मान का अपना अस्तित्व होता है पर दर्शकों के प्यार से बड़ा कोई अवार्ड नहीं होता जो मुझे भरपूर मिला है। आप सभी के असीम प्रेम के लिए सप्रेम धन्यवाद 🙏! #Ramayan #AwardforRamayan https://t.co/mBEC74tK43
बता दें कि हाल ही में अरुण गोविल ने ट्विटर के जरिये एक इंटरव्यू दिया, जिसमें एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है. मैं उत्तर प्रदेश से हूं, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया. और यहां तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूं, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया.”
अरुण गोविल के इस ट्वीट पर कई यूजर उनकी आलोचना करने लगे. हालांकि कुछ यूजर्स ने उनके समर्थन में भी आवाज उठाई. जब इस ट्वीट को लेकर चर्चा ज्यादा हुई तो अरुण गोविल ने ट्विटर पर ही अपनी सफाई भी दी.
Also Read: Ramayan की ‘सीता’ की वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे थे Rajesh Khanna, वायरल हो रही तसवीरगौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते जनता की मांग पर रामायण का प्रसारण दूरदर्शन पर किया जा रहा है. एक बार फिर इस कार्यक्रम को दर्शकों का प्यार मिल रहा है. न सिर्फ सोशल मीडिया पर हर दिन रामायण को लेकर पोस्ट देखने को मिलते हैं बल्कि साथ ही साथ टीआरपी में भी दूरदर्शन और रामायण का जलवा देखने को मिल रहा है.