लॉकडाउन की वजह से दूरदर्शन पर जनता की मांग पर रामायण (Ramayan) का दोबारा से प्रसारण किया गया. इस सीरियल को बड़ी संख्या में लोगों का प्यार मिला और दूरदर्शन की टीआरपी ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिये. शो में रावण का वध हो चुका है और राम-सीता वापस अयोध्या वापस लौट आये हैं. जिसके बाद लोगों ने आरोप लगाया थे कि राम और रावण के सीन्स को बहुत ज्यादा एडिट किया गया है. इस मामले पर अब प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने जवाब दिया है.
ट्विटर पर एक यूजर ने प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर को टैग करते हुए पूछा कि भरत कैकई मिलन, अहिरावण वध, मुकुट समारोह की तैयारी, अयोध्या के निवासियों द्वारा राम का स्वागत करना…ये सभी सीन डीडी ने काट दिए और ये वास्तव में रामानंद सागर रामायण के हैं.
इस सवाल पर प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने जवाब देते हुए लिखा, ‘हमारे महाकाव्यों की सुंदरता कई कहानियां, पक्ष-कहानियां और व्याख्याएं हैं. हर बारीकियों को संभवतः एक टेलीविजन स्क्रिप्ट में नहीं बनाया जा सकता है, लेकिन ऐसा करना शायद भविष्य के आने वाले कार्यक्रमों के लिए दरवाजा खुला छोड़ देता है. उन्होंने आगे लिखा, ‘कोई भी सीन कट नहीं किया गया है. ये सभी सीन्स ओरिजनल ‘रामायण’ का हिस्सा नहीं थे.’
The beauty of our epics are the many stories, side-stories and interpretations. Not every nuance can possibly make it into a single television script but perhaps leaves the door open for future productions https://t.co/od8HaoBANs
— Shashi Shekhar (@shashidigital) April 18, 2020
वहीं एक और यूजर ने पूछा, ‘रामानंद सागर की रामायण के 78 एपिसोड थे. 28 मार्च की रात से डीडी पर प्रतिदिन सुबह और रात में दो एपिसोड प्रसारित हुए और 18 मार्च तक सभी खत्म भी हो गए. ऐसा लग रहा है कि बहुत बड़े स्तर इसे एडिट किया गया.’ इसके जवाब में शशि शेखर ने लिखा, ‘हर दिन 4 एपिसोड प्रसारित किये गये थे. दो एपिसोड को एक स्लॉट में मिलाकर दिखाया गया था.’ फिलहाल अब दूरदर्शन पर उत्तर रामायण का प्रसारण शुरू हो गया है.
4 fresh original episodes a day were aired combining 2 episodes in each slot in morning and evening.
— Shashi Shekhar (@shashidigital) April 20, 2020