‘Ramayan’ की ‘सीता’ दीपिका चिखलिया ने ताजा की पुरानी यादें, शेयर की अटल बिहारी वाजपेयी संग तस्वीर

dipika chikhlia shares throwback picture with late atal bihari vajpayee : लॉकडाउन के बाद दूरदर्शन में शुरू हुए रामायण व महाभारत समेत बीते दौर के धारावाहिकों के पुर्नप्रसारण ने इस चैनल की टीआरपी को नंबर एक पर पहुंचा दिया है. ऐसा लगता है हर कोई 'रामायण' व 'महाभारत' धारावाहिक का आनंद ले रहा है और सोशल मीडिया से लेकर समाचार माध्यमों तक में इन प्रोग्राम्स व इनके कलाकारों की चर्चा है.

By दिल्ली ब्यूरो | April 22, 2020 7:12 PM

लॉकडाउन के बाद दूरदर्शन में शुरू हुए रामायण व महाभारत समेत बीते दौर के धारावाहिकों के पुनर्प्रसारण ने इस चैनल की टीआरपी को नंबर एक पर पहुंचा दिया है. ऐसा लगता है हर कोई ‘रामायण’ व ‘महाभारत’ धारावाहिक का आनंद ले रहा है और सोशल मीडिया से लेकर समाचार माध्यमों तक में इन प्रोग्राम्स व इनके कलाकारों की चर्चा है. बीते जमाने के इन कलाकारों की लोकप्रियता को देखकर आज के टीवी सीरियल्स में काम करनेवाले युवा कलाकार हैरान हैं.

रामानंद सागर की ‘रामायण’ की प्रमुख अभिनेत्री, दीपिका चिखलिया, जिन्होंने देवी सीता की भूमिका निभाई है, सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं. वह सोशल मीडिया के माध्यम से नियमित तौर पर अपने प्रशंसकों से बात करती रहती हैं और दिलचस्प चीजें पोस्ट करती रहती हैं. वरिष्ठ राजनेता लालकृष्ण आडवाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे दिग्गजों के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा करने के बाद, दीपिका ने ट्विटर पर एक और खजाना पोस्ट किया है.

इस बार, उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि यह अनदेखी तस्वीर उन खूबसूरत यादों में ले जाती है, जिसमें उन्हें एक अनुभवी राजनेता से मिलने का सौभाग्य मिला था.

आप में से कुछ लोग नहीं जानते होंगे कि नब्बे के दशक की शुरुआत में दीपिका चिखलिया ने अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के रूप में उन्होंने 1991 में गुजरात बड़ौदा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीता था.

Also Read: क्या आपने देखी PM Modi और आडवाणी के साथ Ramayan की सीता की तसवीर? वायरल हो रही Photo

दीपिका ने अपने करियर में कई टीवी शो और फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन सीता के किरदार ने उन्हें देश के घर- घर में लोकप्रिय बना दिया. इसके बाद लंबे समय तक वह रुपहले परदे से दूर रहीं. वर्ष 2019 में उन्हें आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ में यामी गौतम की मां की भूमिका में देखा गया था. हाल ही में दीपिका ने एक इंटरव्यू में ऐसी फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर की है, जिसमें मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश भी हो. उन्होंने कहा कि वह निर्भया की मां का किरदार निभाना चाहती हैं.

इस इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि हाल ही में उन्होंने धीरज मिश्रा के साथ अफजल गुरू की पत्नी पर केंद्रित फिल्म ‘गालिब’ में अफजल की पत्नी की भूमिका निभायी है. इस फिल्म की कहानी, अफजल गुरू के पकड़े जाने के बाद उनकी पत्नी की तकलीफों पर आधारित है.

आप भी अगर रामायण की सीता यानी दीपिका के प्रशंसक हैं, तो उनके इंस्टाग्राम पेज पर भी उन्हें देख सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version