VIDEO: एयरपोर्ट पर अरुण गोविल को देखकर महिला ने झुककर छुए पैर और जोड़े लिये थे हाथ,अब एक्टर ने कही ये बात

अरुण गोविल ने इस बारे में कहा, “ ये उन भक्तों के मन में आता है कि इस आदमी के पांव छूने हैं, मेरा क्या रिएक्शन आना चाहिए इसपर? मैंने हमेशा माना है कि वे मेरे पैर नहीं छू रहे हैं, वे अपने विश्वास और आस्था के लिए एक श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

By Budhmani Minj | October 4, 2022 4:30 PM

रामानंद सागर के टीवी महाकाव्य रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने पर अरुण गोविल (Arun Govil Video) को परदे पर उनके किरदार ने अमर कर दिया गया था. आज अभिनेता को वही सम्मान और प्रशंसा मिल रही है. इसका नजारा हाल में देखने को मिला जब एयरपोर्ट पर एक महिला ने झुककर उनके पैर छू लिए और बेहद भावुक नजर आईं. हालांकि एक्टर बार-बार उन्हें उठने का इशारा करते रहे लेकिन वो महिला हाथ जोड़कर घुटनों के बल बैठीं रहीं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. अब इसपर अरुण गोविल की प्रतिक्रिया सामने आई है.

भगवान राम ने मुझे वह बनाया है

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए अरुण गोविल ने इस बारे में कहा, “ ये उन भक्तों के मन में आता है कि इस आदमी के पांव छूने हैं, मेरा क्या रिएक्शन आना चाहिए इसपर? मैंने हमेशा माना है कि वे मेरे पैर नहीं छू रहे हैं, वे अपने विश्वास और आस्था के लिए एक श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. मैं एक प्रतीक मात्र हूं, भगवान राम ने मुझे वह बनाया है.”


महिला ने बताया उसका पति आईसीयू में है

64 वर्षीय एक्टर ने इस घटना के बारे में कहा , “सुबह के 6.30 बज रहे थे. इस महिला ने मुझे हवाई अड्डे पर देखा और चिल्लाया ‘राम!’ फिर उसने मेरा पैर पकड़ लिया और सचमुच मेरे पैर पर अपना माथा रख दिया. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि उस समय मैं क्या करूँ, मैं उन्हें उठाने के लिए झुक भी नहीं सकता था. जब वह थोड़ी नॉर्मल हुईं तो मैंने उन्हें खड़ा करने की कोशिश की. उसने मुझे बताया कि उसका पति आईसीयू में है. उसे एक पीला दुपट्टा मिला था, जिसे वह मेरे चारों ओर लपेटना चाहती थी. मैंने उससे कहा, ‘यह दुपट्टा लो और अपने पति को पहना दो.’

Also Read: Doctor G: एक्टिंग नहीं इस पेशे में जाना चाहते थे आयुष्मान खुराना, एक्टर ने BTS वीडियो में किया खुलासा
अब हार मान चुके हैं एक्टर

उन्होंने आगे कहा कि, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब उन्हें इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा है. शुरुआत में जब कोई उनके पैर छूने के लिए झुकता था, तो गोविल कहते हैं कि वह उन्हें ऐसा करने से रोक लेते थे. लेकिन अब वो आखिरकार हार मान चुके हैं. एक्टर ने कहा, “जो मुझसे बड़े हैं वे मेरे पैर छुएंगे. मैं कहता था, ‘प्लीज आप ऐसी मत किजिये’. किसी ने मुझसे कहा, ‘आपको कोई समस्या है?’ मैंने कहा, ‘नहीं, लेकिन मेरी संस्कृति बड़ों को किसी छोटे के पैर छूने की अनुमति नहीं देती है’. लेकिन उन्होंने जोर दिया तो मुझे मानना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version