13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व पीएम Rajiv Gandhi के साथ Ramayan की ‘सीता’ ने शेयर की तसवीर, बोलीं- आज भी याद है वो दिन…

Deepika Chikhalia दीपिका ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ रामायण की टीम दिख रही हैं.

टीवी पर रामायण (Ramayan) में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) सोशल मीडिया पर लगातार अपने फैंस से जुड़ी हुई है. आये दिनों दीपिका अपनी पुरानी तसवीरें को शेयर कर अपनी जिंदगी के खास लम्हों के बारे में बताती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी वेडिंग रिसेप्शन की तसवीर शेयर की थी. अब दीपिका ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ रामायण की टीम दिख रही हैं.

Also Read: Ramayan की ‘सीता’ की वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे थे Rajesh Khanna, वायरल हो रही तसवीर

इस तसवीर के कैप्शन में दीपिका लिखती हैं कि, ‘ये काफी पुरानी फोटो है. ऐसा पहली बार हुआ था जब हमें सम्मानित किया गया था. उस समय हमें एहसास हुआ था कि हम सभी ‘रामायण’ जैसी विरासत का हिस्सा हैं. हमने इतिहास रचा था. मुझे आज भी वो दिन याद है जब हमें पीएम से मिलने के लिए दिल्ली से फोन आया था’. इस तस्वीर में रामानंद सागर और अरुण गोविल समेत रामायण से जुड़े और भी लोग नजर आ रहे हैं. वहीं, दीपिका की इस तस्वीर पर उन्हें फैंस की काफी प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं.

हाल ही में दीपिका ने अपनी वेडिंग रिसेप्शन की तसवीर शेयर की थी, जिसमें राजेश खन्ना भी नजर आ रहे थे. इस तसवीर में उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान भी देखी जा रही है. दीपिका रिसेप्शन में सिंपल-सोबर लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने गोल्डन रंग की आलीशान ड्रेस पहनी है. वहीं उनके पति हेमंत ब्राउन रंग के सूट में नजर आ रहे हैं. इन दोनों के बगल में अभिनेता राजेश खन्ना सफेद कुर्ते में मुस्कुराकर पोज देते दिख रहे हैं. बता दें कि दीपिका ने राजेश खन्ना के साथ कुछ फिल्में भी की हैं.

वहीं, इससे पहले दीपिका चिखलिया ने और भी कई तस्वीर शेयर की थीं. अपनी एक फोटो में रामायण की सीता पीएम नरेंद्र मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी के साथ भी दिखाई दी थीं.

गौरतलब है कि दीपिका को रामायण में सीता की भूमिका में बहुत पसंद किया गया था. उनके अभिनय को सराहा गया. इसके साथ ही रामायण के अलावा दीपिका विक्रम और बेताल में भी दिखाई दीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें