Loading election data...

Ramayan की ‘सीता’ दीपिका ने शेयर किया सुपरहिट फिल्‍म का गाना, शूटिंग पूरी होते ही हुई थी एक्‍टर की मौत

Ramayan Sita aka Dipika Chikhlia share throwback video: देश में लॉकडाउन के बाद दोबारा प्रसारित होने पर रामायण (Ramayan) लोगों के दिलों पर फिर से छा गया है. ऐसे में शो के सभी कलाकार लगातार चर्चा में बने हुए हैं. वहीं दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) इनदिनों सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं. वह अक्‍सर अपनी तस्‍वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं.

By Budhmani Minj | May 13, 2020 6:05 PM

देश में लॉकडाउन के बाद दोबारा प्रसारित होने पर रामायण (Ramayan) लोगों के दिलों पर फिर से छा गया है. ऐसे में शो के सभी कलाकार लगातार चर्चा में बने हुए हैं. वहीं दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) इनदिनों सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं. वह अक्‍सर अपनी तस्‍वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. अब अभिनेत्री ने इंस्‍टाग्राम पर अपने एक कोस्‍टार को याद किया है जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.

अब एक सुपरहिट फिल्‍म का गाना इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है. इस फिल्‍म ने ऐसे तो बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाया था लेकिन इस फिल्‍म के साथ एक दर्दनाक घटना भी जुड़ी है. इस गाने की शूटिंग खत्‍म होने के बाद इस फिल्‍म के हीरो की एक एक्‍सीडेंट में मौत हो गई थी. इस कन्‍नड़ फिल्‍म में अभिनेत्री शंकर नाग के साथ नजर आई थी.

दीपिका चिखलिया ने इस गाने को शेयर करते हुए लिखा,’ यह गाना एक फिल्म का है… होसा जीवन, आखिरी शेड्यूल के खत्‍म होने के बाद मेरे सह-कलाकार का एक्‍सीडेंट हो गया और वह इस दुनिया को अलविदा कह गए…इस घटना ने मुझे सदमे में डाल दिया था और इससे बाहर निकलने में काफी लंबा समय लगा था. बताने की जरूरत नहीं है कि फिल्‍म जबरदस्‍त हिट साबित हुई थी… लेकिन हमें बहुत बड़ा नुकसान हुआ…मेरे को-एक्‍टर शंकर नाग…”

बता दें कि शंकर नाग कन्नड़ फिल्‍मों के बड़े नामों में से एक थे. उन्‍होंने ही टीवी के सुपरहिट शो ‘मालगुडी डेज’ का निर्देशन किया था. इसमें उन्‍होंने एक्टिंग भी की थी. बता दें कि 30 सितंबर 1990 को शंकर नाग की दावनगेरे कस्‍बे के पास एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी.

Also Read: Ramayan: जब ‘लक्ष्‍मण’ सुनील लहरी के मेकअप रूम से निकला था 8 फीट लंबा कोबरा, एक्‍टर का खुलासा

दीपिका के आनेवाले प्रोजेक्‍ट की बात करें तो अभिनेत्री अब दीपिका स्वतंत्रता सेनानी सरोजिनी नायडू (Sarojini Naidu) का किरदार निभाती हुईं नजर आएंगी. उन्होंने इस बायोपिक का फर्स्ट लुक भी शेयर किया था. इस पोस्टर में टैगलाइन लिखी हुई थी- ‘स्वतंत्रता की नायिका की एक अनकही कहानी.” सरोजनी के डायरेक्टर धीरज मिश्रा हैं. इस फिल्म को आकाश नायक और धीरज मिश्रा ने डायरेक्ट कर रहे हैं. फैंस इसमें दीपिका च‍िलखलिया के नये लुक को काफी पसन्द कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version