Ramayan की ‘सीता’ दीपिका चिखलिया इस वीडियो को लेकर हुई ट्रोल, यूजर्स बोले- कृपा करें इसको हटा कर मां
रामानंद सागर के रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया एक वीडियो को लेकर फैंस की नाराजगी झेल रही है. दीपिका इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है. इस वीडियो में वो काफी ग्लैमरस दिख रही है.
Dipika Chikhlia trolled: रामानंद सागर के रामायण (Ramayan) में सीता का रोल निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुई दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. दीपिका ने लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया था, जिसे लेकर वो लाइमलाइट में आ गई. इस वीडियो की वजह से एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
दीपिका चिखलिया हुई ट्रोल
दीपिका चिखलिया ने कुछ दिन पहले अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में वो हाई हील्स और ग्रीन कलर की ड्रेस में काफी स्टनिंग दिख रही है. ग्रीन कलर में वो स्टाइलिश लुक में नजर आ रही है. इस लुक में वो काफी ग्रॉजियर्स लग रही है. लेकिन उनके चाहने वालों को उनका ये अदा बिल्कुल पसन्द नहीं आया और वो उन्हें ट्रोल करने लगे.
'Ramayan' actor Dipika Chikhila faces backlash for glam transformation video
Read @ANI Story | https://t.co/jJ6khvtO4t#DipikaChikhila #Ramayan pic.twitter.com/AH3D78dHRe
— ANI Digital (@ani_digital) October 21, 2022
यूजर्स के कमेंट
इस वीडियो के कैप्शन में दीपिका चिखलिया ने लिखा, ‘चेंज एंड ट्रांसफॉर्मेशन.’ इसपर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, नहीं, कृपा करें इसको हटा कर मां. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये सब शोभा नहीं देता आपको. एक और यूजर ने लिखा, आपकी हर घर में पूजा होती है सीता माता फिर ऐसा अवतार क्यूं.
रामानंद सागर में दीपिका
गौरतलब है कि रामानंद सागर के रामायण में दीपिका चिखलिया ने सीता का रोल निभाया था. इस रोल की वजह से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली. उस समय लोग उन्हें रियल में सीता मां समझने लगे थे. एक बार फिर से 2020 में कोरोना काल में रामायण टीवी पर दिखाया गया था. उस समय भी शो ने खूब टीआरपी बटोरी. प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज हुआ था. इसपर एक्ट्रेस ने कहा था, मैंने आदिपुरुष का टीजर निश्चित रूप से देखा है. और मुझे लगता है कि रामायण एक कहानी है, जो सच्चाई की कहानी है और सात्विकता की कहानी है. मैं रामायण को वीएफएक्स से नहीं जोड़ती, यह इस पर मेरा व्यक्तिगत विचार है.