Ramayan की ‘सीता’ दीपिका चिखलिया इस वीडियो को लेकर हुई ट्रोल, यूजर्स बोले- हे माते ऐसा मत करो…VIDEO

‘रामायण‘ की सीता यानी दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. दीपिका ने लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो डांस करती दिख रही है. इस वीडियो को लेकर वो ट्रोल हो रही है.

By Divya Keshri | December 30, 2022 7:04 AM

Ramanand Sagar Ramayan Sita Troll: रामानंद सागर का पॉपुलर धारावाहिक ‘रामायण‘ आज भी दर्शकों को याद है. इसमें मां सीता का किरदार दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने निभाया था. मां सीता के रोल ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय कर दिया था. इस बीच एक्ट्रेस का एक डांस वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट लिख रहे है.

दीपिका चिखलिया हुई इस वीडियो को लेकर ट्रोल

दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर डांस करते हुए वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में एक्ट्रेस ‘ओ मेरे शोना रे’ पर रील्स वीडियो बनाते दिखी. येलो शरारा सूट में वो काफी खूबसूरत लग रही है और कमाल के डांस मूव्स कर रही है. उनका दिलकश अंदाज काफी अच्छा है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, जीवन एक गीत है… इसे गाएं, जिये और इस पर नाचे.


यूजर्स के कमेंट

भले ही वीडियो में दीपिका चिखलिया काफी खूबसूरत तरीके से डांस कर रही हो, लेकिन फैंस को उनका ये अंदाज रास नहीं आया. यूजर्स उनके वीडियो पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल करने लगे. एक मीडिया यूजर ने लिखा, लगता है आपको सीता माता के अभिनय के जरिए जो गरिमा प्राप्त हुई है वो रास नहीं हा रहा. अरुण गोविल जी से कुछ सीखिए. ये सबके वजह से जो आपको हाथ जोड़कर संबोधित करते हैं वो भी हाय हेल्लो में उतर जाएंगे. एक यूजर ने लिखा, दीपका जी आपमें सभी को सीता मां का रूप दिखता है. आप ऐसा न करें. एक यूजर ने लिखा, हे माते ऐसा मत करो.

Also Read: Ramayan की सीता इस फोटो को लेकर हुई ट्रोल, फैंस की नाराजगी की वजह से दीपिका चिखलिया ने डिलीट कर दी तसवीर

इससे पहले दीपिका चिखलिया ने अपनी एक ग्लैमरस तसवीर पोस्ट की थी, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया था. फोटो में एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश लुक में दिखी थी औऱ ये लुक उनके यूजर्स को पसन्द नहीं आया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स दीपिका को ट्रोल करने लगे थे. बता दें कि अक्सर एक्ट्रेस को उनकी तसवीरों के लिए ट्रोल किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version