Ramayana: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर जल्द ही नितेश तिवारी की डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म रामायण में प्रभु श्री राम का किरदार निभाते नजर आएंगे. हाल ही में हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रणबीर ने अपनी इस फिल्म को लेकर अपने दिल की बात शेयर की. उन्होंने इसे न केवल अपने करियर का सबसे खास प्रोजेक्ट बताया, बल्कि कहा कि यह उनके बचपन का सपना रहा है.
द ग्रेटेस्ट स्टोरी एवर है रामायण
रणबीर कपूर ने बताया कि रामायण जैसी महान कहानी का हिस्सा बनना उनके लिए बेहद गर्व की बात है. उन्होंने कहा, “जो फिल्म मैं अभी कर रहा हूं, वो रामायण है, जो कि सबसे महान कहानी है. मेरे बचपन के दोस्त नमित मल्होत्रा इसे इतने जुनून के साथ बना रहे हैं. उन्होंने दुनिया के सबसे बेहतरीन कलाकारों और क्रिएटिव टीम को इस प्रोजेक्ट के लिए जोड़ा है.”
फिल्म के दो पार्ट में होगी रिलीज
रणबीर ने यह भी खुलासा किया कि फिल्म दो भागों में रिलीज होगी. उन्होंने पहला पार्ट पूरा कर लिया है और जल्द ही दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू करेंगे. उन्होंने कहा, “श्री राम का किरदार निभाना मेरे लिए एक विनम्र अनुभव है. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि यह संस्कृति, अच्छाई की बुराई पर जीत, परिवार और पति-पत्नी के रिश्तों के बारे में एक खूबसूरत मेसेज देती है.”
स्टार कास्ट और रिलीज डेट्स
इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में, साई पल्लवी सीता के रोल में, यश रावण के रूप में और सनी देओल हनुमान के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के पहले भाग को दिवाली 2026 और दूसरे भाग को दिवाली 2027 पर रिलीज किया जाएगा.
रवि दुबे ने की रणबीर की तारीफ
फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले रवि दुबे ने हाल ही में रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक मेगास्टार होते हुए भी सेट पर बेहद विनम्र रहते हैं और उनकी मेहनत कभी दिखाई नहीं देती.
आने वाली फिल्में
रामायण के अलावा रणबीर कपूर के पास संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर भी है, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आएंगे.