Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी शादी को लेकर इतने सालों से चल रही अटकलों के बाद आखिरकार इस महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाले है. फंक्शन को लेकर तमाम तरह की खबरें हर रोज सामने आ रहे हैं. हालांकि कपल ने शादी को लेकर ऑफिशियल कुछ कहा नहीं है.
अब खबर है कि आलिया और रणबीर की शादी में सभी फंक्शन काफी धूमधाम से होंगे. ऐसे में जूटा चुराई रसम भी काफी ग्रैंड तरीके से होने वाली है. रणबीर के जूते चुराने के लिए आलिया की गर्ल गैंग कई तरह की तैयारियां कर रही है. वे इस मोमेंट को खास बनाने के लिए कई तरह के प्लैनिंग कर रही है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके लिए 1 लाख रुपये का बजट अलग रखा गया है. सूत्र ने न्यूज पोर्टल को यह भी बताया कि इस जोड़े की शादी में विस्तृत संगीत समारोह नहीं हो रहा है. वे सिर्फ मेहंदी फंक्शन में डांस कर सकते हैं. मेंहदी फंक्शन में आलिया काफी इंमोशनल गाने पर डांस करने वाली है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आलिया और रणबीर की शादी में मेहंदी कलाकारों और फोटोग्राफरों को काम पर नहीं रखा गया है. उन्हें बोर्ड पर ऐसे लोग मिले हैं, जिनके पास कोई सेलिब्रिटी शादी का अनुभव नहीं है. मंडप के लिए, एक महिला सेट डिजाइनर को लाया गया है. रणबीर और आलिया कथित तौर पर रणबीर के दिवंगत पिता ऋषि कपूर के लिए पूजा करके अपनी शादी के उत्सव की शुरुआत करेंगे, जिनकी पुण्यतिथि 30 अप्रैल को होगी. एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, एक पंडित चेंबूर में आरके हाउस में पूजा करेंगे. indiatoday.in की एक रिपोर्ट में कहा गया है. इस पूजा के बाद ही शादी की रस्में शुरू होंगी.
आलिया और रणबीर की शादी को लेकर सिक्योरिटी काफी टाइट रखी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मुंबई के सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा बल’ के लगभग 200 बाउंसर वेडिंग वेन्यू पर मौजूद रहेंगे, जिसमें आरके स्टूडियो और बांद्रा में दूल्हे रणबीर कपूर का घर शामिल है. इन बाउंसर को लेकर भी डिमांड थी कि इनकी पर्सनैलिटी अच्छी हो, इंग्लिश बोलनी आती हो, स्मोकिंग न करते हों और विनम्र हों.