15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Animal फिल्म के सेट से रणबीर कपूर की फोटो वायरल, खून से लथपथ दिखे एक्टर

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म एनिमल में दिखाई देने वाले है. अब फिल्म के सेट से उनकी एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. तसवीरे में एक्टर खून से लथपथ दिखाई दे रहे है.

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में एक नन्ही प्रिसेंस के माता-पिता बने है. कपल अपनी बेटी के साथ खूब एंजॉय कर रहे है. हालांकि अब रणबीर ने काम पर वापसी करते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म के सेट से अब एक फोटो लीक हुई है, जिसमें रणबीर काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे है. उनकी शर्ट पर हर तरफ खून के धब्बे है. उनके फिजिकल लुक में काफी चेंजेज भी दिख रहा है.

एनिमल के सेट से रणबीर कपूर की फोटो वायरल

रणबीर कपूर की अगली फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है. ऐसे में उनकी वायरल फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में अभिनेता को दमदार लुक में देखा जा सकता है. एक्टर को अपने बालों के साथ सफेद कुर्ता पहने हुए दिखाया गया है. तस्वीर में उनके कपड़े और खून से सना चेहरा भी नजर आ रहा है. अपनी उपस्थिति के अलावा, ऐसा लगता है कि अभिनेता ने अपने शरीर को पंप किया है और इसे पिछली रिलीज ब्रह्मास्त्र में अपने लुक की तुलना में अधिक मस्कुलर बनाया है.


Also Read: Animal: एनिमल फिल्म एक्शन और इमोशन से है भरपूर, लीड रोल में नजर आएंगे रणबीर कपूर, जानिए कब होगी रिलीज
इस दिन रिलीज होगी एनिमल

रणबीर कपूर के अलावा, फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे है. इससे पहले खबर आई थी कि रणबीर के अपोजिट परिणीति चोपड़ा लीड रोल में होंगी. हालांकि, डेट क्लैश के कारण, अभिनेत्री को फिल्म से बाहर कर दिया और रश्मिका मंदाना को बोर्ड पर ले लिया गया. आगामी फिल्म, एनिमल, एक अखिल भारतीय परियोजना है जो सभी दक्षिणी भाषाओं के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज होगी. यह फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. क्राइम ड्रामा होने के कारण, एनिमल का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, जिन्होंने 2019 की ब्लॉकबस्टर कबीर सिंह के साथ अपनी हिंदी शुरुआत की. रणबीर कपूर ने चार साल बाद 2022 में शमशेरा और ब्रह्मास्त्र के साथ फिल्मों में वापसी की. जबकि शमशेरा ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया, हालांकि ब्रह्मास्त्र सफल रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें