16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैलेश लोढ़ा के शो Waah Bhai Waah में नजर आयेंगे रांची के प्रवीण परिमल, जानें कब टेलीकास्ट होगा उनका एपिसोड

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम शैलेश लोढ़ा अब शो वाह भाई वाह में नजर आते है. इस शो में रांची के कवि प्रवीण परिमल नजर आएंगे. बता दें कि शैलेश तारक मेहता का शो अब छोड़ चुके है. शो में वो तारक मेहता का रोल निभाते थे.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम अभिनेता और मशहूर हास्य कवि शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) द्वारा संचालित टीवी शो वाह भाई वाह (Waah Bhai Waah) में 20 तारीख को रांची के कवि प्रवीण परिमल नजर आयेंगे. इस कार्यक्रम में काव्य पाठ के लिए प्रवीण को शैलेश लोढ़ा का आमंत्रण दो मार्च को मिला था. छह मार्च को मुंबई स्थित शेमारू टीवी के स्टूडियो में एपीसोड की शूटिंग पूरी की गयी.

प्रवीण परिमल नजर आएंगे वाह भाई वाह

कवि प्रवीण परिमल की कविताओं की अब तक छह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. इनमें से पिछले वर्ष प्रकाशित दो किताबें प्रेम का रंग नीला व जंगल से लौटकर शैलेश लोढ़ा को भेंट की. प्रवीण परिमल ने बताया कि सोमवार को एपीसोड का प्रसारण होगा. इस शो का प्रसारण शेमारू टीवी पर प्रतिदिन रात 10 बजे किया जाता है.

शैलेश लोढ़ा तारक मेहता को कह चुके है अलविदा

शैलेश लोढ़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब नजर नहीं आते. शैलेश ने शो को अलविदा कह दिया है. एक्टर इस शो से शुरूआत से ही जुड़े थे और अब उनकी जगह सचिन श्रॉफ ने ले लिया है. एक समाचार चैनल की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए, शैलेश से पूछा गया कि उन्होंने सिटकॉम का इतना पसंदीदा हिस्सा होने के बावजूद इसे क्यों छोड़ दिया. इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा था, “इस देश में प्रकाशक हीरे की अंगूठी पहनते हैं और एक लेखक को जो अपनी किताब छपवाना चाहता है, उन्हें पैसा खर्च करना पड़ता है. अगर दूसरे लोगों की प्रतिभा से कमाई करने वाले लोग खुद को ऊपर समझने लगें और टैलेंटेड लोगों से ऊपर तो एक टैलेंटेड व्यक्ति को आवाज उठानी चाहिए. शायद मैं उन टैलेंटेड लोगों में से एक हूं, जिन्होंने आवाज उठाई है.”

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘सोनू’ का नया घर है बेहद खूबसूरत, इसकी कीमत जानकर आप हो जाएंगे शॉक्ड!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें