विवादित बयानों को लेकर बुरे फंसे हैं ये स्टार्स, सोशल अकाउंट हो चुका है सस्पेंड
Faizal Siddiqui- टिकटॉक स्टार फैजल सिद्दीकी के टिकटॉक अकाउंट को बैन कर दिया गया है. उनपर सामुदायिक दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी स्टार का अकाउंट बैन या सस्पेंड किया गया है. कई बार अभद्र भाषा और विवादित बयानों के कारण सेलेब्स का अकाउंट हटा दिया गया था.
टिकटॉक स्टार फैजल सिद्दीकी (Faizal Siddiqui) के टिकटॉक अकाउंट को बैन कर दिया गया है. उनपर सामुदायिक दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी स्टार का अकाउंट बैन या सस्पेंड किया गया है. कई बार अभद्र भाषा और विवादित बयानों के कारण सेलेब्स का सोशल अकाउंट हटा दिया गया है.
Also Read: फैजल सिद्दीकी का TikTok अकाउंट बैन, एसिड अटैक पर बनाया था वीडियो, अब परेश रावल ने की ये मांग
फैजल सिद्दीकी
हाल ही में टिकटॉक ने फैजल सिद्दीकी का अकाउंट बैन कर दिया है. फैजल पर आरोप है कि वह एसिड अटैक को अपने एक वीडियो के माध्यम से प्रमोट कर रहे हैं. टिकटॉक के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमने वीडियो को हटा दिया है, साथ ही खाते को निलंबित कर दिया है. उन्होंने बताया कि अब वो इस मामले में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ काम कर रहे हैं. टिकटॉक प्रवक्ता ने आगे कहा कि हमारी पॉलिसी के मुताबिक, हम ऐसी सामग्री की अनुमति नहीं देते हैं जो दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालती हैं, शारीरिक नुकसान को बढ़ावा देती हैं या महिलाओं के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देती हैं.
फैजल शेख
टिकटॉक स्टार फैजल शेख उर्फ फैजू अपने एक विवादित वीडियो के कारण फंस गए थे. जिसके बाद उनके टिक टॉक अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था. अपने इस वीडियो के लिए फैजू ने लोगों से सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी. मिस्टर फैजू ने तबरेज अंसारी के समर्थन में एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने कहा था कि तबरेज अंसारी के परिवार वाले बदला लेगें. तब उन्हे आतंकवादी ना कहना. इसके कारण उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था. बता दें कि फैजू के 23 मिलियन से भी ज्यादा फालोवर्स हैं. हालांकि बाद में उनका अकांउट एक्टिव कर दिया गया.
रंगोली चंदेल
कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल अक्सर अपने विवादित ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. रंगोली ने एक ट्वीट में कहा था कि जमात के लोगों को लाइन में खड़ा कर के गोली मार देनी चाहिए. इन भड़काऊ ट्वीट्स के चलते उनके ट्विटर अकाउंट को स्सपेंड कर दिया गया था. उनके अकाउंट को ट्विटर की गाइडलाइन्स का उल्लघंन करने के चलते सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि इसमें ये नहीं बताया गया है कि अकाउंट को कितने समय के लिए सस्पेंड किया गया.
Also Read: Gulabo Sitabo Teaser: दिलचस्प है अमिताभ-आयुष्मान की फिल्म का टीजर, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर
स्वरा भास्कर
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी अदाकारी के कारण लोगों के दिलों में एक खास जगह बनायी है, लेकिन वह अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. 2018 में उन्होंने सेना को लेकर एक विवादितल बयान दिया था, जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. इसके बाद स्वरा स्वरा का ट्विटर अकाउंट गायब हो गया था. हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि स्वरा ने अपना अकाउंट खुद डिलीट किया था या फिर ट्विटर ने इसे सस्पेंड किया था. फिलहाल अभी उनका अकाउंट एक्टिव है.