Ranu Mondal viral video : एक प्यार का नगमा है गाना गाकर इंटरनेट पर रानू मंडल (Ranu Mondal) काफी वायरल हो गई थी. इस गाने ने उन्हें रातों-रात फेमस हो गई थी. कुछ समय पहले उनका एख वीडियो सामने आया था, जिसमें वो दुल्हन के गेटअप में कच्चा बादाम गाना गाते दिखी थी. अब एक बार फिर से वो अपने एक वीडियो को लेकर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
आए दिन सोशल मीडिया पर रानू मंडल अपने किसी वीडियो को लेकर चर्चा में रहती है. इस बार उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वो ट्विंकल खन्ना की फिल्म मेला के गाने पर कमरिया लचके पर डांस करती दिख रही है. वो नीले कलर की मैक्सी पहने दिख रही है औऱ उन्होंने कमर पर दुपट्टा बांधा हुआ है.
https://www.instagram.com/reel/Cb91awolSdw/?
वीडियो में रानू मंडल म्यूजिक की धुन पर मग्न होकर नाचती दिख रही है. उनके साथ एक लड़का भी नाच रहा है. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेखर भारती नाम के लड़के ने शेयर किया है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि रानू मंडल को आज हर कोई जानता है. एक गाने ने उन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया था.
क्या आपने देखा रानू मंडल का कच्चा बादाम वाला वीडियो?
रानू मंडल का कुछ महीने पहले एक वीडियो सामने आया था. इसमें वो लाल और गोल्डन कलर की साड़ी में बंगाली दुल्हन बनी दिखी थी. उन्होंने मेकअप भी बंगाली दुल्हन जैसा ही किया था. इस गेटअप में रानू ने कच्चा बादाम गाना गाया था. बता दें कि पश्चिम बंगाल के मूंगफली विक्रेता भुबन बडियाकर के इस गाने पर खूब सारे रील्स वीडियो बन चुके है.
बता दें कि साल 2019 में पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाते हुए किसी ने रानू मंडल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. जिसके बाद वो काफी वायरल हो गई थी. लोगों को उसकी आवाज काफी पसन्द आई थी.