Ranveer Allahbadia: लापता हुए रणवीर इलाहाबादिया? मोबाइल बंद, घर पर ताला 

Ranveer Allahbadia: मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना अपने शो "India’s Got Latent" में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण विवादों में घिर गए हैं. देशभर में उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हुई हैं. मुंबई और असम पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन रणवीर का घर बंद मिला और उनका फोन स्विच ऑफ है.

By Aman Kumar Pandey | February 15, 2025 5:10 AM

Ranveer Allahbadia: मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना विवादों में घिर गए हैं. उनका शो “India’s Got Latent” में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस विवाद के चलते अलग-अलग राज्यों में उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं. खासतौर पर असम और मुंबई में पुलिस ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है.

मुंबई पुलिस जब रणवीर इलाहाबादिया का बयान लेने उनके घर पहुंची तो वहां ताला लगा हुआ पाया गया. पुलिस के अनुसार, रणवीर का मोबाइल फोन बंद है और उनके वकील से भी संपर्क नहीं हो सका. एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि मुंबई और असम पुलिस की संयुक्त टीम गुरुवार को रणवीर के वर्सोवा स्थित फ्लैट पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. इसके बाद दोनों टीमें खार पुलिस स्टेशन लौट आईं.

रणवीर इलाहाबादिया को उनके विवादास्पद बयानों की जांच के सिलसिले में खार पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए कहा गया था. गुरुवार को उनकी गैरमौजूदगी के कारण पुलिस ने उन्हें शुक्रवार को उपस्थित होने का दूसरा समन जारी किया है. इससे पहले, रणवीर ने अपने खिलाफ दर्ज मामलों को एक साथ लाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया था कि उनका बयान उनके घर पर ही दर्ज किया जाए, लेकिन पुलिस ने इसे अस्वीकार कर दिया.

रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ असम में भी मामला दर्ज

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि गुवाहाटी पुलिस ने “India’s Got Latent” शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और आपत्तिजनक कंटेंट फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. इस एफआईआर में यूट्यूबर और सोशल इन्फ्लुएंसर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना सहित अन्य लोगों के नाम शामिल हैं.

महाराष्ट्र साइबर ब्रांच ने 50 लोगों को तलब किया

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आशीष शेलार ने कल्चर मिनिस्ट्री के अधिकारियों को इस विवाद की जांच करने के निर्देश दिए हैं. उनके कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि “India’s Got Latent” शो में अश्लीलता के बारे में शिकायतें मिली हैं. इस संबंध में एक बैठक के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं. महाराष्ट्र साइबर ब्रांच भी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. अब तक कम से कम 50 लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है. इनमें शो में भाग लेने वाले प्रतिभागी भी शामिल हैं.

रणवीर इलाहाबादिया के लिए मुश्किलें बढ़ीं

इस विवाद के कारण रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. जहां एक ओर उनके खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर जनता के विरोध प्रदर्शन भी तेज हो रहे हैं. शो में किए गए बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर भी उनकी आलोचना हो रही है. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और रणवीर इलाहाबादिया व समय रैना इस विवाद से कैसे निपटते हैं. फिलहाल, पुलिस जांच जारी है और सभी की निगाहें इस केस के आगामी घटनाक्रम पर टिकी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली का नया CM कौन? 15 नाम शॉर्टलिस्ट

Next Article

Exit mobile version