Ranveer Allahbadia Net Worth: यूट्यूब वीडियोज से रणवीर इलाहाबादिया ने कर ली करोड़ों की कमाई, कुल संपत्ति जान लगेगा झटका

Ranveer Allahbadia Net Worth: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया विवादों में फंसते दिख रहे हैं. रणवीर ने समय रैना के शो में ऐसा कुछ कहा, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा होने लगा. रणवीर एख पॉपुलर यूट्यूबर हैं और उनके शो पर बॉलीवुड के कई टॉप सेलेब्स शामिल हो चुके हैं. चलिए आपको बताते हैं उनकी नेट वर्थ.

By Divya Keshri | February 11, 2025 8:16 AM

Ranveer Allahbadia Net Worth: भारतीय यूट्यूबर, पॉडकास्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया इस समय इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं. रणवीर ने एक यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के दौरान विवादास्पद बयान दिया, जो चर्चा में आ गया. उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा और काफी हंगामा भी हुआ. हंगामे के बाद रणवीर ने माफी मांग ली. रणवीर यूट्यूब से हर महीने लाखों की कमाई करते हैं और यूट्यूब चैनल पर 1.05 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. चलिए आपको बताते हैं उनके नेट वर्थ के बारे में.

रणवीर इलाहाबादिया को पीएम मोदी से मिल चुका हैं अवॉर्ड

रणवीर इलाहाबादिया का जन्म 2 जून, 1993 को मुंबई में हुआ. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में स्नातक की डिग्री हासिल ली है. साल 2014 में रणवीर ने यूट्यूब पर बीयरबाइसेप्स शुरू किया, जिसमें वह फिटनेस कंटेंट बताते थे. अब उनके सात यूट्यूब चैनल है, जिसमें उनके टोटल 12 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है. इसके अलावा वह मोंके एंटरटेनमेंट के को-फाउंटर भी हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 45 लाख से अधिक फॉलोअर हैं और एक्स पर उन्हें छह लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान, अजय देवगन, कृति सनेन, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, एपी ढिल्लों, दिलजीत दोसांझ सहित कई स्टार्स आ चुके हैं. उन्हें पीएम मोदी की ओर से ‘डिसरप्टर ऑफ द ईयर’का अवॉर्ड भी मिल चुका हैं.

रणवीर इलाहाबादिया की कुल संपत्ति

कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर इलाहाबादिया की कुल संपत्ति 58 करोड़ है. रणवीर यूट्यूब विज्ञापन, रॉयल्टी, ब्रांड प्रमोशन और प्रोडक्ट प्लेसमेंट से तगड़ी कमाई करते हैं. उनकी यूट्यूब से हर महीने करीब 35 लाख रुपये की इनकम है. उनके पास स्कोडा कोडियाक कार है, जिसकी कीमत 34 लाख रुपये बतायी जाती है. वह मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं, जिसका किराया 5 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia Video: अश्लील कमेंट करने के बावजूद अकड़ में दिखे रणवीर, बोले- कोई सफाई नहीं दूंगा…

Next Article

Exit mobile version