रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 हुई LEAK, मेकर्स को लगेगा तगड़ा झटका

फिल्म 83 के मेकर्स को तगड़ा झटका लगने वाला है. फिल्म को एक तरफ जहां शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं, वहीं अब फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2021 2:58 PM

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 आज लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो गई है. फिल्म को ऑडियंस का जबरदस्त रिसपांस मिल रहा है. यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी अंडरडॉग कहानी है, जिसमें विश्व कप जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की यात्रा को बेहतरीन अंदाज से सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया गया है. हालांकि, फिल्म रिलीज के दिन ही ऑनलाइन पाइरेसी का शिकार हो गई है. अतंरगी रे भी ऑनलाइन लीक हो गई है.

फिल्म 83 को तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और कई अन्य पायरेसी साइटों पर पूर्ण एचडी में मुफ्त डाउनलोड के लिए एचडी संस्करण में ऑनलाइन लीक किया गया है. HD में 83 मूवी Filmywap, Onlinemoviewatches, 123movies, 123movierulz, Filmyzilla जैसी टोरेंट साइटों पर डाउनलोड किया जा सकता है. वहीं HD में अन्य पायरेटेड संस्करण (1080p, 720p, HD ऑनलाइन में 300MB मुफ्त डाउनलोड) दर्शकों के लिए उपलब्ध हैं.

Also Read: 83 मूवी रिव्यू: जोश और जज्बे से भरी है कबीर खान और रणवीर सिंह की फिल्म, खून पसीने से भारत ने जीता वर्ल्ड कप

यह फिल्म रिलीज से कुछ दिनों पहले बॉलीवुड सेलेब्स और फिल्म क्रिरिटिक्स को दिखाया गया था. सभी ने फिल्म और रणवीर सिंह के काम की काफी तारीफ की थी. आलिया भट्ट, करण जौहर, जान्हवी कपूर ने रणवीर के एक्टिंग से प्रभावित हुए थे. अनिल कपूर ने तो यहां तक कह दिया था कि इसमें रणवीर कहीं नजर नहीं आए. पूरी फिल्म में सिर्फ और सिर्फ कपिल देव ही दिखाई दिए.

फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों को बड़ा झटका लग सकता है. ऑडियंस ऑमिक्रोन के डर से सिनामेघर न जाकर इन पायरेसी साइट्स पर ऑनलाइन फिल्में देखने के लिए ललचा सकते हैं. इससे पहले रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी भी ऑनलाइन लीक हुई थी. यह बॉलीवुड की बड़ी दिवाली 2021 रिलीज थी. सलमान खान और आयुष शर्मा की अंतिम, अहान शेट्टी की तड़प और आयुष्मान खुराना की चंडीगढ़ करे आशिकी का भी यही हश्र हुआ था.

Also Read: 83 box office prediction: रणवीर सिंह की फिल्म बंपर ओपनिंग के साथ रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार! रच सकती है इतिहास

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version