रणवीर सिंह और नीरज चोपड़ा ने किया जमकर डांस, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा VIDEO

नीरज चोपड़ा और रणवीर सिंह का डांस वीडियो एक फैन पेज ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें दोनो एक इवेंट में साथ में स्टेज शेयर करते दिखे. वीडियो में दोनों मेरा वाला डांस गाने पर जबरदस्त नाचते दिख रहे है.

By Divya Keshri | October 13, 2022 11:15 AM

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के बीच इन दिनों अनबन की खबर चल रही थी. जिसके बाद फैंस काफी परेशान हो गए थे. हालांकि इसपर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, उनके पति एक हफ्ते से बिजी थे. इस बीच एक्टर का डांस वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें वो ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के साथ जमकर डांस करते दिख रहे है.

नीरज चोपड़ा के साथ रणवीर का डांस

नीरज चोपड़ा और रणवीर सिंह का डांस वीडियो एक फैन पेज ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें दोनो एक इवेंट में साथ में स्टेज शेयर करते दिखे. वीडियो में दोनों मेरा वाला डांस गाने पर जबरदस्त नाचते दिख रहे है. स्टाइलिश लुक में रणवीर काफी स्मार्ट लग रहे है और नीरज पैंट शर्ट में डैशिंग लग रहे है. वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.


अल्लू अर्जुन के साथ नीरज चोपड़ा

वहीं, नीरज चोपड़ा साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन के साथ भी इवेंट में दिखे. इसमें वो नीरज उनसे हाथ मिलाते दिखे. वीडियो में नीरज हिन्दी में बोलते दिख रहे है, आप जैवलिन फेंकने वाला स्टाइल करो औऱ मैं पुष्पा वाला स्टाइल करता हूं. जिसके बाद दोनों पैपराजी के सामने पोज देते दिखते है.


दीपिका पादुकोण ने कही थी ये बात

वहीं, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. इसपर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, मेरे पति एक हफ्ते के लिए एक संगीत समारोह में थे और वह अभी वापस आए हैं. वह मेरा चेहरा देखकर खुश होंगे. बता दें कि ये एक वायरल ट्वीट के बाद शुरू हुआ जिसमें दावा किया गया था कि दोनों की शादी में दरार आ गई है.

Also Read: दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह के बीच सबकुछ ठीक नहीं? ये ट्वीट देख फैंस परेशान, एक्टर ने अब दिया जवाब
रणवीर सिंह की आने वाली फिल्में

रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज है. वो करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी है और इसमें आलिया भट्ट है.

Next Article

Exit mobile version