रणवीर सिंह की ’83’ का पहला गाना ‘लहरा दो’ रिलीज, खिलाड़ियों में दिखा देशभक्ति का जुनून, VIDEO

रणवीर सिंह की आने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा 83 का पहला गाना लहरा दो रिलीज हो गया है. देशभक्ति से लबरेज ये गाना टीम इंडिया की निराशा और इसके बाद जीत के लिए कड़ी मेहनत और जज्बे को दर्शाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2021 4:20 PM

83 | Lehra Do | Ranveer Singh, Kabir Khan | Pritam, Arijit Singh, Kausar Munir

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की आने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा 83 का पहला गाना लहरा दो रिलीज हो गया है. देशभक्ति से लबरेज ये गाना टीम इंडिया की निराशा और इसके बाद जीत के लिए कड़ी मेहनत और जज्बे को दर्शाती है. फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका निभाई है. इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है और इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया है. कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के रूप में दीपिका पादुकोण की झलक भी दिखाई देती हैं जाती हैं क्योंकि टेस्ट क्रिकेट के समय उनके साथ रहती हैं. यहां तक कि नीना गुप्ता भी एक पल के लिए कपिल देव की मां के रूप में नजर आ रही हैं.

Next Article

Exit mobile version