Film 83: कोरोना वायरस का प्रभाव फिल्म 83 पर, ट्रेलर लॉन्च इवेंट रद्द

Film 83- कोरोना वायरस का खौफ बॉलीवुड में भी दिखाई दे रहा है. कोरोना की वजह से कई सिलेब्स ने फिल्म की शूटिंग रद्द कर दी है.

By Divya Keshri | March 11, 2020 7:36 AM

मुंबई: कोरोना वायरस का खौफ बॉलीवुड में भी दिखाई दे रहा है. कोरोना की वजह से कई सिलेब्स ने फिल्म की शूटिंग रद्द कर दी है. एक खबर के मुताबिक, ‘फिल्म 83’ के निर्माता ट्रेलर के लॉन्च इंवेट का प्लान बना रहे थे, मगर कोरोना वायरस के कारण इसे रद्द कर दिया गया है.

‘फिल्म 83’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट 11 मार्च यानी आज होने वाला था. इस लॉन्च इवेंट में फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और भारत के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के शामिल होने के कयास लगाये जा रहे थे. लेकिन सभी को कोरोना वायरस के कारण एक जगह पर अधिक लोगों को इकट्ठा ना होने की सलाह दी गयी है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि फिल्ममेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को कैंसल करने का निर्णय किया है.

इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे और दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रोमी रोमी भाटिया के रोल में दिखेंगी. फिल्म 1983 में क्रिकेट विश्व कप में हुई भारत की जीत की कहानी पर आधारित है. फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज किया जाना है.

Next Article

Exit mobile version