Coronavirus: फिल्म 83 की रिलीज डेट टली, रणवीर बोले- स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे पहले
Coronavirus का असर बॉलीवुड में भी देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म '83 के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है.
मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर बॉलीवुड में भी देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ’83 के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. हालांकि अब फिल्म कब रिलीज होगी, इसके बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है. इसकी जानकारी एक्टर रणवीर सिंह ने खुद दी है.
रणवीर कपूर ने ट्वीट कर लिखा, ’83’ केवल हमारी फिल्म नहीं बल्कि पूरे देश की फिल्म है. लेकिन राष्ट्र का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमेशा सबसे पहले आता है. सुरक्षित रहें, ध्यान रखें. हम जल्द ही वापस आ जाएंगे.’
83 is not just our film but the entire nation’s film. But the health and safety of the nation always comes first. Stay safe, take care.
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) March 20, 2020
We shall be back soon!
.@kabirkhankk @deepikapadukone @Shibasishsarkar #SajidNadiadwala @vishinduri @ipritamofficial @RelianceEnt pic.twitter.com/wS0Anl8BM2
बता दें कि 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के पहली बार विश्व विजेता बनने की कहानी कहती फिल्म 83 में रणवीर सिंह पूर्व कप्तान कपिल देव के किरदार में हैं. वहीं इस फिल्म में दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार निभाती हुए दिखाई देंगी. शादी के बाद बाद रणवीर और दीपिका की साथ में यह पहली फिल्म है.
कबीर खान फिल्म्स प्रोडक्शन की ’83 रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत है. फिल्म दीपिका पादुकोण, कबीर खान, विष्णु वर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला, फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और 83 फिल्म लिमिटेड द्वारा निर्मित है.
फिल्म में रणवीर-दीपिका के अलावा साकिब सलीम, आर बद्री, हार्डी संधू, चिराग पाटिल, पंकज त्रिपाठी, अम्मी विर्क और साहिल खट्टर भी प्रमुख भूमिका में हैं. इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा.
फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा था- ‘खेल के इतिहास से सबसे प्रतिष्ठित क्षणों में से एक फिल्म में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण हिस्सा निभाना सम्मान की बात है. एक पति के पेशेवर और व्यक्तिगत आकांक्षाओं की सफलता में पत्नी कितनी अहम भूमिका निभाती है यह मैंने मेरी मां में बेहद करीब से देखा है और मेरे लिए कई मायनों में 83 हर महिला को समर्पित है जो अपने पति के सपने को अपने सपनों से पहले रखती है.’
इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी को भी कोरोना वायरस की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया है. यह फिल्म पहले 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी. हालांकि अभी तक नयी रिलीज डेट के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है.