Ranveer vs Wild episode:रणवीर सिंह ने लोगों को हंसाने के लिए शेयर किए मजेदार मीम्स, एवेंजर्स की दिखीं झलक

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह जल्द ही 'मैन वर्सेज वाइल्ड' की नई सीरीज में नजर आएंगे. अब एक्टर ने इस शो से बने कई मजेदार मीम्स शेयर किए हैं. इन मीम्स में ऋषभ पंत और एवेंजर्स की झलक देखने को मिल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2022 2:33 PM

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. एक्टर जल्द ही ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ की नई सीरीज में नजर आएंगे. बेयर ग्रिल्स के जिस शो में रणवीर हिस्सा लेंगे, उसका नाम ‘रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ है. इसका ट्रेलर नेटफ्लिक्स पर जारी किया गया. ट्रेलर में रणवीर को सर्बिया के जंगलों में जाते हुए पत्नी दीपिका पादुकोण के लिए एक दुर्लभ फूल खोजने के लिए दिखाया गया. ट्रेलर आने के साथ ही रणवीर सिंह पर मीम्स बनने का सिलसिला शुरू हो गया था. ऐसे में अब अभिनेता ने खुद ही अपने ऊपर बने मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ।

रणवीर सिंह पर बने मजेदार मीम्स

मीम्स में रणवीर सिंह को एक्शन करते हुए, किसी न किसी के पीछे भागते हुए दिखाया गया हैं. सभी मीम्स में उन्हें ग्रीन कलर के टी शर्ट और पैंट्स पहने देखा जा सकता है. एक्टर ने बालों को एक पोनीटेल में बांधा हुआ है. जहां एक यूजर ने ‘द एवेंजर्स’ के स्टिल में उनकी छवि को फोटोशॉप किया, वहीं दूसरे ने उनकी तुलना क्रिकेटर ऋषभ पंत से की. इस मीम्स में बताया गया कि कैसे वह विकेटकीपिंग के लिए विकेटों के पीछे जाते हैं. कुछ मीम्स ने उनकी तुलना ऑफिस मीटिंग के बाद भागने को आतुर कर्मचारियों से भी की गई है.

Ranveer vs wild episode:रणवीर सिंह ने लोगों को हंसाने के लिए शेयर किए मजेदार मीम्स, एवेंजर्स की दिखीं झलक 8
Ranveer vs wild episode:रणवीर सिंह ने लोगों को हंसाने के लिए शेयर किए मजेदार मीम्स, एवेंजर्स की दिखीं झलक 9
Ranveer vs wild episode:रणवीर सिंह ने लोगों को हंसाने के लिए शेयर किए मजेदार मीम्स, एवेंजर्स की दिखीं झलक 10
Ranveer vs wild episode:रणवीर सिंह ने लोगों को हंसाने के लिए शेयर किए मजेदार मीम्स, एवेंजर्स की दिखीं झलक 11
रणवीर ने बेयर ग्रिल्स के साथ काम करने का बताया था अनुभव

रणवीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बेयर ग्रिल्स के साथ रणवीर वर्सेज वाइल्ड के फिल्मांकन के दौरान उन्हें कई बार डर लगा, लेकिन उन्होंने अपने डर को दूर करने के लिए आत्मविश्वास लाया. उन्होंने कहा, ”कभी-कभी डर आपको रोक सकता है और आपको सीमित कर सकता है. यह आपको अगला कदम उठाने, बढ़ने और विकसित होने से रोक सकता है. डर को उस नियंत्रण या शक्ति को अपने ऊपर न आने दें. यह आपको रोकेगा. एक को आगे बढ़ते रहना है. डर एक चीज है कि जब आप इसका अनुभव करते हैं, तो आपको इसे महसूस करना चाहिए, इससे निपटना चाहिए”.Ranveer Singh

Ranveer vs wild episode:रणवीर सिंह ने लोगों को हंसाने के लिए शेयर किए मजेदार मीम्स, एवेंजर्स की दिखीं झलक 12
Ranveer vs wild episode:रणवीर सिंह ने लोगों को हंसाने के लिए शेयर किए मजेदार मीम्स, एवेंजर्स की दिखीं झलक 13
Ranveer vs wild episode:रणवीर सिंह ने लोगों को हंसाने के लिए शेयर किए मजेदार मीम्स, एवेंजर्स की दिखीं झलक 14
Also Read: Ram Charan New Look: रामचरण के नए लुक ने फैंस को किया इंप्रेस, फैंस बोले- किया ये RC 15 के लिए तो नहीं… इन फिल्मों में दिखें थे रणवीर सिंह

रणवीर सिंह को आखिरी बार जयेशभाई जोरदार में एक गुजराती व्यक्ति के रूप में देखा गया था. अब वह रोहित शेट्टी की सर्कस में नजर आएंगे. उनके पास करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी है, जिसमें आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी हैं.

Next Article

Exit mobile version