Genda Phool : जानें कौन हैं ‘गेंदा फूल’ के असली सिंगर, Badshah के गाने को लेकर जताई नाराजगी

Badshah Song Genda Phool : सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) ने हाल ही में जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) के साथ मिलकर 'गेंदा फूल' (Genda Phool) नामक शानदार म्यूजिक ट्रैक रिलीज किया है. इस गाने को यूट्यूब पर ताबड़तोड़ व्‍यूज बटोर रहा है.

By Budhmani Minj | April 1, 2020 11:17 AM

सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) ने हाल ही में जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) के साथ मिलकर ‘गेंदा फूल’ (Genda Phool) नामक शानदार म्यूजिक ट्रैक रिलीज किया है. इस गाने को यूट्यूब पर ताबड़तोड़ व्‍यूज बटोर रहा है. बादशाह का यह गाना बंगाली-पंजाबी फ्यूजन यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा है. बादशा‍ह के इस गाने को जबदस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है और जैकलीन की खूबसूरत की भी खूब तारीफ हो रही है. लेकिन इस बीच एक विवाद खड़ा हो गया है.

दरअसल इस गाने कुछ बोल बांग्ला ओरिजनल फोक सॉन्ग ‘बौडोलोकेर बेटीलो’ से मिलते हैं. इस बांग्ला गाने को रतन कहर ने लिखा है. रैपर बादशाह का नये म्यूजिक वीडियो पर रतन कहर ने आरोप लगाया गया है कि गाने में उनके गीतों को बिना किसी क्रेडिट के इस्तेमाल किया गया है. बादशाह के इस गाने पर चोरी का आरोप लगा है.

सोशल मीडिया पर इस गाने की खूब तारीफ हो रही है लेकिन एक वर्ग ऐसा भी है जो इस गाने के ओरिजनल राइटर को क्रेडिट नहीं देने को लेकर नाराज है. यह सीधे-सीधे कॉपीराइट एक्ट उल्लंघन का मामला है. इस मामले को लेकर कई लोगों ने बादशाह के इस गाने का विरोध भी किया है.

Genda phool : जानें कौन हैं 'गेंदा फूल' के असली सिंगर, badshah के गाने को लेकर जताई नाराजगी 2

अगर आप इस गाने के ओरिजनल सिंगर से नहीं वाकिफ हैं तो हम आपको बता दें कि रतन कहर बीरभूम (पश्चिम बंगाल) के रहनेवाले हैं. उनका आरोप है कि बादशाह के गाने में उन्हें क्रेडिट नहीं दिया. इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री को लेटर लिख कर इसकी शिकायत की गई है.

न्‍यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, रतन कहर का कहना है कि,’ मैंने इस गीत को काफी पहले बनाया था. इस गीत के बोल मैंने लिखे थे और संगीत रचना भी मेरी थी. लेकिन मुझे इस गाने के लिए कभी कोई क्रेडिट नहीं मिला और इसने मुझे बहुत परेशान किया है. मैं रतन कहर हूं, जिसे गीत के लिए कभी पहचान नहीं मिली. आप ही जज करें यह कैसा न्‍याय है.’

उन्होंने आगे कहा, “हमारे आसपास बहुत सारे लेखक और अच्छे लोग हैं, लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया. गाना गाने वालों ने इसकी भावना को नहीं समझा और इसकी गहराई को बर्बाद कर दिया.” कहर ने कहा कि उन्हें पहली तब बार पता चला था जब एक थिएटर पर्सनैलिटी ने उन्हें यह वीडियो दिखाया था.

बात करें बादशाह की तो उन्होंने इस गाने को पायल देव के साथ मिलकर गाया है. ‘गेंदा फूल’ में जैकलीन फर्नांडिस बंगाली साड़ी में नजर आ रही हैं. इस वीडियो को स्नेहा शेट्टी कोहली ने डायरेक्ट किया है जिसमें दुर्गा पूजा से लेकर ट्राम तक की झलक देखने को मिल रही है. गाने में बादशाह और जैकलीन की कैमिस्ट्री की भी खूब तारीफें हो रही हैं. हालां‍कि इस पूरी मामले पर बादशाह की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Next Article

Exit mobile version