Rapper Raftaar Divorce: शादी के 6 साल बाद पत्नी से तलाक लेने जा रहे हैं रैपर रफ्तार, ऐसी है चर्चा

रैपर रफ्तार (Rapper Raftaar) उर्फ दिलिन नायर ने शादी के छह साल बाद अपनी पत्नी कोमल वोहरा से तलाक के लिए अर्जी दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2022 12:17 PM

रैपर रफ्तार (Rapper Raftaar) उर्फ दिलिन नायर ने शादी के छह साल बाद अपनी पत्नी कोमल वोहरा से तलाक के लिए अर्जी दी है. दिसंबर 2016 में शादी के बंधन में बंधे दंपति कथित तौर पर पिछले कुछ समय से अलग रह रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने 2020 में महामारी के समय में तलाक के लिए अर्जी दी, जिसके कारण फाइनल कार्यवाही में देरी हुई.

सिर्फ करीबी लोग ही इसके बारे में जानते हैं

कपल के करीबी एक सूत्र ने पुष्टि की कि, महामारी के कारण सब कुछ विलंबित हो गया. वे 6 अक्टूबर को तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करेंगे. वेबसाइट ने सूत्र के अनुसार, इस कपल के बीच समस्याएं “उनकी शादी के कुछ ही दिनों बाद” शुरू हुईं. सूत्र ने आगे बताया, “दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं और कपल अपने परिवारों के साथ सौहार्दपूर्ण बने हुए हैं.” उन्होंने आगे खुलासा किया कि “सिर्फ करीबी लोग ही इसके बारे में जानते हैं” जब वेबसाइट ने टीवी अभिनेता करण और कुणाल वोहरा की बहन वोहरा से संपर्क किया, तो उन्होंने इस रिपोर्ट की पुष्टि की लेकिन कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया.

साल 2016 में की थी शादी

बता दें कि कोमल और रफ्तार के लिए यह “पहली नजर का प्यार” था जब वे 2011 में एक दोस्त के घर मिले थे. उन्होंने पांच साल एकदूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया. इसके बाद, रफ़्तार ने अपने विवाह समारोह से तसवीरें पोस्ट कीं और लिखा, ‘मेरी आत्मा से शादी की’. फिलहाल दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है और अपनी तसवीरें भी डिलीट कर दी हैं.

एक डांसर के रूप में की थी करियर की शुरुआत

रफ्तार ने अपने करियर की शुरुआत एक डांसर के रूप में की थी. उन्होंने रैप में अपना करियर 2008 में लील गोलू और यंग अमली (जिसे अब इक्का के नाम से जाना जाता है) के साथ गाने रिकॉर्ड किए और उन्हें सोशल साइट्स पर अपलोड किया. इसके बाद उन्होंने यो यो हनी सिंह के साथ माफिया मुंडीर ग्रुप के एक हिस्से के रूप में काम करना शुरू किया. लेकिन बाद में उन्होंने किसी कारण से खुद को अस ग्रुप से अलग कर दिया.

Also Read: सिद्धार्थ जाधव ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- सबुकछ ठीक है…
जीत चुके हैं ये अवॉर्ड्स

रफ्तार को अंकित खन्ना का सपोर्ट मिला, जिन्होंने उन्हें पंजाबी संगीत बैंड आरडीबी से मिलवाया, जिन्होंने तब उन्हें अपने लेबल थ्री रिकॉर्ड्स पर साइन किया. आरडीबी सदस्यों के बीच विभाजन के तुरंत बाद रफ्तार मंजीत राल (जिसे अब मंज मुसिक के नाम से जाना जाता है) में शामिल हो गये. ज़ी म्यूजिक कंपनी में साइन होने के बाद उन्होंने 2016 में अपने एकल करियर की शुरुआत की. उन्होंने ब्रिट एशिया टीवी म्यूजिक अवार्ड्स में मंज म्यूजिक के साथ “स्वैग मेरा देसी” के लिए सर्वश्रेष्ठ शहरी एकल पुरस्कार जीता. 2019 में, उन्होंने रियलिटी शो एमटीवी हसल, डांस इंडिया डांस और रोडीज़ को जज करना शुरू किया.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version