‘नागिन’ एक्ट्रेस रश्मि देसाई डीप नेक टॉप में दिखीं काफी बोल्ड, फैंस बोले- ‘उफ…फायर बिग्रेड मंगवा दो’

Rashami Desai bold photo : 'नागिन' एक्‍ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) इन दिनों अपनी खूबसूरत और ग्‍लैमरस तसवीरों की वजह से खबरों में छाई हुई हैं. रश्मि ने हाल ही में रफल शर्ट में अपनी तसवीरें शेयर कर फैंस को बेताब कर दिया था. अब एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट तसवीर पोस्ट कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2021 7:09 AM

Rashami Desai bold photo : ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) इन दिनों अपनी खूबसूरत और ग्‍लैमरस तसवीरों की वजह से खबरों में छाई हुई हैं. रश्मि ने हाल ही में रफल शर्ट में अपनी तसवीरें शेयर कर फैंस को बेताब कर दिया था. अब एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट तसवीर पोस्ट कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तसवीरें पोस्ट की हैं. इन तसवीरों में एक्ट्रेस डार्क मरून कलर के आउटफिट में दिख रही है. डीप नेक टॉप और लॉन्ग स्कर्ट में वो बेहद बोल्ड दिख रही है. गले में उन्होंने सिल्वर कलर का नेकलेस पहना हुआ है. रश्मि देसाई ओपन हेयर में स्‍टाइलिश पोज देती दिख रही हैं.

कुछ ही घंटों पहले शेयर की गई इस तसवीर 28, 771 व्‍यूज मिल चुके हैं जो बढ़ता ही जा रहा है. इस तसवीर पर लोग जमकर रिएक्‍ट कर रहे हैं. इस तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, कहर ढा रही है. एक यूजर ने लिखा, उफ, फायर बिग्रेड मंगवा दो. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, बॉस लेडी रश्मि.

Also Read: The Kapil Sharma Show की ‘भूरी’ ने लेटेस्‍ट फोटोशूट से मचाया तहलका, आंखों में काजल देख फैंस बोले- ‘कयामत, कयामत…’

इसके अलावा रश्मि देसाई ने व्हाइट आउटफिट में भी अपनी तसवीर पोस्ट की हैं. शार्ट ड्रेस में नागिन एक्ट्रेस का लुक जबरदस्त लग रहा है. अबतक तसवीर पर 20,513 लाइक्स आ चुके है और ये बढ़ता जा रहा है.

रश्मि देसाई टीवी की जानीमानी एक्‍ट्रेस हैं. उन्‍होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्‍म ये लम्‍हें जुदाई के (2004) से की थी. अभिनेत्री ने टीवी की दुनिया में सीरियल ‘उतरन’ से एंट्री की थी जिसमें उनकी एक्टिंग को सराहा गया था. इसके बाद वह ‘दिल से दिल तक’ सीरियल में नजर आईं थी जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. रियेलिटी शो बिग बॉस में भी रश्मि देसाई ने प्रशंसकों का दिल जीता. उन्‍होंने नागिन 4 में अपने किरदार श्‍लाका के जरिए भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Next Article

Exit mobile version