23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rashami-Devoleena ने लड़ाई के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला का लिया नाम, फैंस बोले- सिड का इस्तमाल करना बंद करों

बिग बॉस 15 में एक बार फिर से देवोलिना और रश्मि देसाई के बीच घमासान लड़ाई देखने को मिला. इस लड़ाई में देवोलिना ने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम भी लिया. जिसके बाद फैंस ने दोनों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अब अपने फिनाले वीक की ओर बढ़ रहा है. सभी कंटेस्टेंट ट्रॉफी जीतने की रेस में आगे बढ़ रहे हैं. बिग बॉस 13 में बेस्ट फ्रेंड की तौर पर रहने वाली रश्मि देसाई (Rashami Desai) और देवोलीना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharjee) बिग बॉस 15 में एक दूसरे की कट्टर दुश्मन बनी हुई है. शो में दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होते देखा जाता है. लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर से देवोलिना और अनुष्का एक दूसरे के साथ भिड़ते दिखाई दिए. इस लड़ाई में देवोलिना ने बीबी 13 के विनर और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को भी घसीट लिया.

लेटेस्ट एपिसोड में जहां देवोलीना ने सिद्धार्थ शुक्ला के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि कैसे रश्मि ने बिग बॉस 13 में भी वह एक के साथ लड़ाई करती थी और अब उसके साथ भी ऐसा ही कर रही है. जिसके बाद रश्मि को चेतावनी देते हुए, देवोलीना ने कहा, “हरकतों से बाज आ जाओ रश्मि, जो तुम कर चुकी हो न गंदगी, वो ही गंदगी तुम मेरे साथ मत करो. एक के साथ तुम बीबी 13 में कर चुकी थी, अब आप इसे मेरे साथ करने की कोशिश कर रहे हैं.”

देवोलिना की बात से रश्मि हर्ट हो जाती है और शमिता शेट्टी को कहती हैं कि देवोलीना ने जो कहा वह आवश्यक नहीं था, क्योंकि सिद्धार्थ (शुक्ला) नहीं रहे. उन्होंने यह भी कहा कि देवोलीना ने भी सिड के साथ सीजन 13 में ऐसा ही किया था और इसलिए इस सीजन में कैमरे पर ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए थी.

Also Read: Bigg Boss 15: सलमान खान के शो में होगा डबल एविक्शन, राखी सावंत के पति के साथ ये कंटेस्टेंट होगा बेघर!
फैंस हुए नाराज

देवोलीना का यूं शो में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेना फैंस को रास नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को खड़ी खोटी सुनाना शुरू कर दिया. फैंस लगातार सोशल मीडिया पर देवोलीना पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यह क्या है OMG #RashmiDesai #DevoleenaBhatacharjee की लड़ाई देखकर इतना हिल गया, देवो ने सीजन 13 के बारे में परोक्ष रूप से #सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में कहा वाह बेस्टी देवो क्या वह सिड प्रशंसकों से सहानुभूति पाने की कोशिश नहीं कर रही है यदि आपके पास उसके लिए इतनी नरमी है तो आपने पहले उसका समर्थन क्यों नहीं किया.”

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- सिद्धार्थ शुक्ला आज है भी नहीं फिर देवोलीना ने अपने गेम के लिए उसका नाम यूज किया. सलमान खान शनिवार देवोलीना के लिए यादगार होना चाहिए. सिद्धार्थ एक फैन ने रश्मि को ट्रोल करते हुए लिखा- इन दोनों को अभी भी सिद के नाम पर चलना है. एक और यूजर ने लिखा, रश्मि ने सोच भी कैसे लिया कि वो देवोलीना और सिद्धार्थ शुक्ला को रगड़ सकते हैं. शेर है वो मैडम तुम सबको फिट कर दिया था.


Also Read: Bigg Boss 15: तेजस्वी प्रकाश से ब्रेकअप करना चाहते हैं करण कुंद्रा? कहा- मुझसे नहीं हो रहा, बाहर जाकर देखेंगे

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें