18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागिन फेम रश्मि देसाई की इन अदाओं पर लट्टू हुए फैंस, कमेंट में लिखा- फूलों की परी

Rashami Desai Bold Photo : टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) अपनी ग्लैमरस तसवीरों के कारण खबरों में छाई रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस की एक तसवीर सुर्खियों में थी, जिसमें वो अपने पैरों पर बने टैटू को फ्लान्‍ट करती नजर आई थी. अब रश्मि की एक तसवीर फैंस के होश उड़ा रही है.

Rashami Desai Bold Photo : टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) अपनी ग्लैमरस तसवीरों के खबरों में छाई रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस की एक तसवीर सुर्खियों में थी, जिसमें वो अपने पैरों पर बने टैटू को फ्लान्‍ट करती नजर आई थी. अब रश्मि की एक तसवीर फैंस के होश उड़ा रही है.

एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपनी खूबसूरत तसवीरों से फैंस का दिल जीतते रहती है. उतरन फेम एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तसवीर पोस्ट की है. इसमें उन्होंने पीले फूल से बना हुआ टॉप पहना हुआ है. इस खूबसूरत टॉप के साथ उन्होंने व्हाइट कलर का स्कर्ट पहना है. इस बोल्ड लुक में रश्मि फैंस को दीवाना बना रही है.

https://www.instagram.com/p/CGMIDmZguao/

वहीं, फैंस एक्ट्रेस की तसवीर पर जमकर कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा, ‘जहर’. एक ने लिखा, ‘सुपर हॉट’. एक ने लिखा, ‘हॉटनेस अलर्ट’. एक ने लिखा, ‘फूलों की परी’. कई अन्य फैंस ने इस तसवीर को बेहद खूबसूरत और हॉट भी बताया. इससे पहले रश्मि देसाई ने अपनी एक तसवीर मल्‍टी कलर आउटफिट में शेयर की थी. इसमें सबसे खास उनका टैूट था, जिसपर सबका ध्यान जा रहा था. फैंस ने उनके तसवीर के साथ-साथ उनके टैटू की भी तारीफ की थी.

बता दें कि रश्मि देसाई अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने डांस को लेकर भी जानी जाती हैं. अकसर अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती हैं. हाल ही में रश्मि ने इंस्टाग्राम पर एक यूजर की क्लास लगाई जिसने उनकी उम्र को लेकर गंदा कमेंट किया था. रश्मि ने लिखा ता, ‘तू है कौन बे? क्या तुम्हारे यही विचार अपनी मां, बहन, गर्लफ्रेंड या बाकी महिलाओं के लिए है? यही तुम्हारे माता-पिता या आपके आसपास के माहौल ने सिखाया है या यह तुम्हारा खुद का गंदा दिमाग है.

रश्मि देसाई टीवी की जानीमानी एक्‍ट्रेस हैं. उन्‍होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्‍म ये लम्‍हें जुदाई के (2004) से की थी. अभिनेत्री ने टीवी की दुनिया में सीरियल ‘उतरन’ से एंट्री की थी जिसमें उनकी एक्टिंग को सराहा गया था. इसके बाद वह ‘दिल से दिल तक’ सीरियल में नजर आईं थी जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. रियेलिटी शो बिग बॉस में भी रश्मि देसाई ने प्रशंसकों का दिल जीता. उन्‍होंने नागिन 4 में अपने किरदार श्‍लाका के जरिए भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें