रश्मिका मंदाना ने मालदीव वेकेशन से शेयर की ग्लैमरस मिरर सेल्फी, तसवीर देख फैंस बोले-विजय कहां पर है…

रश्मिका मंदाना इन-दिनों अपने मालदीव वैकेशन को लेकर चर्चा में बनी हुई है. बीते दिनों अदाकारा को विजय देवरकोंडा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जिसके बाद सब अनुमान लगा रहे थे कि ये दोनों एक साथ छुट्टियां मनाने निकले है. अब रश्मिका ने मालदीव से फोटोज शेयर की है.

By Ashish Lata | October 8, 2022 1:59 PM

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी क्यूटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म गुडबाय से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इस फिल्म को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसी बीच बीते दिनों एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. उनके आने से कुछ मिनट पहले, कथित तौर पर अभिनेता विजय देवरकोंडा को भी हवाई अड्डे के अंदर जाते हुए देखा गया था. जिसके बाद फैंस ये अनुमान लगा रहे थे कि क्या दोनों साथ में वेकेशन पर निकले हैं.

रश्मिका ने शेयर की मालदीव से फोटो

अब रश्मिका ने अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर एक मिरर सेल्फी शेयर की है. इस तसवीर में एक्ट्रेस को मालदीव के समंदर में मजा करते हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस किसी कुर्सी पर बैठी हुई है, वहीं उनके पीछे नीला समंदर दिखाई दे रहा है. उन्होंने व्हाइट और ऑरेंज कलर की मैक्सी ड्रेस पहन रखी है. वहीं बालों का बन बनाया हुआ है. इस तसवीर में रश्मिका हमेशा की तरह काफी ग्लैमरस लग रही हैं.

रश्मिका मंदाना ने मालदीव वेकेशन से शेयर की ग्लैमरस मिरर सेल्फी, तसवीर देख फैंस बोले-विजय कहां पर है... 2
फैंस कर रहे हैं कमेंट्स

रश्मिका ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर इन तसवीरों को शेयर किया. वैसे ही फैंस ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब फैंस इन तसवीरों पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”हाय ये कितनी ज्यादा मासूम है…मालदीव में भी कितने अच्छे कपड़े पहन रही है”. दूसरे यूजर ने लिखा, ”विजय देवरकोंडा कहां है…मुझे पता है वो आपके साथ है, लेकिन उनकी तसवीर तो दिखाओ”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आपकी और विजय देवरकोंडा की जोड़ी काफी अच्छी लगती है…दोनों एक दूसरे संग कपल गोल्स दो.”

Also Read: क्या विजय देवरकोंडा संग मालदीव में वेकेशन मनाने निकली रश्मिका मंदाना? एयरपोर्ट से फोटोज वायरल इन फिल्मों में दिखेंगी रश्मिका

रश्मिका की आने वाली फिल्मों में सिद्धार्थ मल्होत्रा​के साथ मिशन मजनू, रणबीर कपूर के साथ एनिमल और विजय के साथ वरिसु शामिल हैं. वह पुष्पा: द रूल में श्रीवल्ली के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगी, जो उनकी 2021 की हिट पुष्पा: द राइज की अगली सीक्वल है. फिल्म में अल्लू अर्जुन और फहद फासिल हैं. विजय की पिछली रिलीज लाइगर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. वह अब सामंथा रूथ प्रभु की सह-अभिनीत तेलुगु रोमांटिक ड्रामा कुशी का फिल्मांकन कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन शिव निर्वाण कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version