Om vs Rocketry BO Collection:आदित्य रॉय कपूर की ‘ओम’ पर भारी पड़ी आर माधवन की ‘रॉकेट्री’, कमाई इतने करोड़

Om vs Rocketry BO Collection day 3: आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट ने वीकेंड पर आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'राष्ट्र कवच ओम' से अच्छी कमाई की है. फिल्म ने तीसरे दिन 3.70 करोड़ की कमाई की हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2022 12:38 PM

Om vs Rocketry BO Collection Day 3: 1 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी की फिल्म ‘राष्‍ट्र कवच: ओम‘ (Rashtra Kavach Om) और आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट (Rocketry The Nambi Effect) रिलीज हुई. दोनों ही फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. ऐसे में मेकर्स को वीकेंड से काफी उम्मीदें थी. कलेक्शन की बात करें तो दोनों की फिल्मों ने ठीकठाक कमाई की है.

राष्ट्र कवच ओम की इतनी हुई कमाई

राष्ट्र कवच ओम को सिनेमाघरों में मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. फिल्म दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ने में नाकाम रही. जहां पहले दिन इसने 1.51 करोड़ रुपये कमाए, वहीं दूसरे दिन 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की. तीसरे दिन फिल्म ने 1.70 करोड़ का बिजनेस किया. अबतक 3 दिनों में फिल्म ने 4.91 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, संजना सांघी, जैकी श्रॉफ, आशुतोष राणा, प्रकाश राज और प्राची शाह पांड्या हैं.

रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट

रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट 1 जुलाई को आदित्य रॉय कपूर की राष्ट्र कवच ओम के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. माधवन-स्टारर ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत नहीं की थी. हालांकि, वीकेंड में रॉकेट्री की कमाई काफी अच्छी रही है. फिल्म ने पहले दिन 75 लाख की कमाई की थी. दूसरे दिन 1.6 करोड़ की कमाई की. वहीं वीकेंड में फिल्म ने 3.70 करोड़ का बिजनेस किया. अब तक तीन दिनों में कुल कलेक्शन 8.40 करोड़ रुपये हो गया.

Also Read: Om vs Rocketry BO Collection:आर माधवन की ‘रॉकेट्री’ से आगे निकली आदित्य रॉय कपूर की ‘ओम’, कमाई इतने करोड़
ये है फिल्म की कहानी

रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट इसरो वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है. माधवन ने निर्देशन और अभिनय के अलावा रॉकेट्री की कहानी का निर्माण और लेखन भी किया है. फिल्म में सिमरन, रवि राघवेंद्र और मीशा घोषाल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे. यह फिल्म माधवन का पसंदीदा प्रोजेक्ट है और उन्होंने कई सालों तक इस पर काम किया.

Next Article

Exit mobile version