‘रसोड़े में कौन था’ वीडियो से चर्चा में आई ‘कोकिलाबेन’ को मिल चुका हैं पीएम मोदी से सम्मान, जानिए रूपल पटेल के बारे में ये बातें
Kokilaben Aka Rupal Patel, Rasode Mein Kaun Tha : इन दिनों सोशल मीडिया पर 'रसोड़े में कौन था' का वीडियो खूब देखा जा रहा है. खाली कुकर चढ़ाने पर राशि को फटकार लगाती कोकिलाबेन (Kokilaben) और डर से कांपती गोपी बहू पर मजेदार मीम्स बन रहे है. इन सबके बीच शो में कोकिलाबेन का किरदार निभाने वाली रूपल पटेल चर्चा में आ गई है. स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल 'साथ निभाना साथिया' का पहला एपिसोड 3 मई 2010 को टेलीकास्ट हुआ औऱ इसमें रूपल का दमदार रोल था. लेकिन क्या आप जानते है उन्हें दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मान भी मिला चुका है. तो चलिए आपको बताते है कोकिलाबेन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...
Kokilaben Aka Rupal Patel, Rasode Mein Kaun Tha : इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘रसोड़े में कौन था’ का वीडियो खूब देखा जा रहा है. खाली कुकर चढ़ाने पर राशि को फटकार लगाती कोकिलाबेन (Kokilaben) और डर से कांपती गोपी बहू पर मजेदार मीम्स बन रहे है. इन सबके बीच शो में कोकिलाबेन का किरदार निभाने वाली रूपल पटेल चर्चा में आ गई है. स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ का पहला एपिसोड 3 मई 2010 को टेलीकास्ट हुआ औऱ इसमें रूपल का दमदार रोल था. लेकिन क्या आप जानते है उन्हें दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मान भी मिला चुका है. तो चलिए आपको बताते है कोकिलाबेन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…
फिल्म ‘महक’ से एक्टिंग करियर की शुरूआत
रूपल पटेल ने साल 1985 में फिल्म ‘महक’ से डेब्यू किया था. एक्टिंग की दुनिया में उन्हें 35 साल से ज्यादा का समय हो गया है. रूपल ने फिल्ममेकर श्याम बेनेगल के साथ कुछ फिल्मों में भी काम किया है. वहीं छोटे पर्दे की बात करें तो उन्होंने साल 2001 में टीवी सीरियल ‘शगुन’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. वहीं, रूपल पटेल ने दिल्ली के ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है.
रूपल पटेल की पर्सनल लाइफ
रूपल के पति भी एक्टर हैं.उनके पति का नाम राधा कृष्ण दत्त है. श्रीकृष्णा’ में राधा कृष्ण भगवान विश्वकर्मा के किरदार में नजर आए थे. सके अलावा वह ‘देवों के देव महादेव’ में नजर आ चुके हैं.उन्होंने ‘अपहरण’ और ‘चक्रव्यूह’ फिल्म में भी काम किया है.
पैनोरमा आर्ट थिएटर चलाती हैं रूपल
रूपल पटेल इन दिनों टीवी शो ‘ये रिश्ता है प्यार के’ में मीनाक्षी राजवंश की भूमिका निभा रही हैं. वहीं, रूपल अपना खुद का एक ग्रुप जिसका नाम ‘पैनोरमा आर्ट थिएटर’ भी चलाती हैं.
रूपल पटेल का वीडियो पर रिएक्शन
रूपल पटेल ने कहा कि, “मैंने वो वायरल वीडियो देखा है और बहुत अच्छा लग रहा है. वाकई में मैं बहुत-बहुत खुश हूं कि कोकि का इतना प्यारा वर्ज़न आया है. दर्शक खुश हो रहे हैं, तालियां मिल रही हैं, एक कीर्ति की प्राप्ति हो रही है और क्या चाहिए.”
Posted By: Divya Keshri