17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sushant Singh Rajput के पिता से मिलने पहुंची रतन राजपूत, बोली- हमें गहरी बातें भी… VIDEO

Sushant Singh Rajput, Ratan Rajput : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बीते 14 जून को अपने घर पर फांसी लगा लिया था. सुशांत की मौत की खबर ने सबको चौंका दिया था और अभी भी लोग ये समझने में लगे है कि आखिर इस मुस्कुराते हुए चेहरे के पीछे उन्होंने कितना कुछ छुपा रखा था. इस बीच सुशांत के पिता और परिवार से फिल्म जगत के लोग मिलने उनके घर पटना पहुंच रहे है. हाल ही में शेखर सुमन ने उनसे मुलाकात की थी. वहीं, टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Rajput) सुशांत के घर उनके पिता से मिलने पहुंची. रतन ने वीडियो शेयर कर बताया कि वहां क्या बातचीत हुई और उन्हें कैसा महसूस हुआ.

Sushant Singh Rajput, Ratan Rajput : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बीते 14 जून को अपने घर पर फांसी लगा लिया था. सुशांत की मौत की खबर ने सबको चौंका दिया था और अभी भी लोग ये समझने में लगे है कि आखिर इस मुस्कुराते हुए चेहरे के पीछे उन्होंने कितना कुछ छुपा रखा था. इस बीच सुशांत के पिता और परिवार से मिलने फिल्म जगत के लोग उनके घर पटना पहुंच रहे है. हाल ही में शेखर सुमन ने उनसे मुलाकात की थी. वहीं, टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Rajput) सुशांत के घर उनके पिता से मिलने पहुंची. रतन ने वीडियो शेयर कर बताया कि वहां क्या बातचीत हुई और उन्हें कैसा महसूस हुआ.

रतन राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि वो सुशांत के पिता से मिलने उनके घर गई थीं. वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं, ‘जब मैं सुशांत के घर जा रही थी तो काफी नर्वसनेस थी कि मैं उनसे क्या बात करूंगी. वहां जाकर मुझे लगा कि मेरी नर्वसनेस खत्म हो गई है, अंकल से मिलकर ऐसा लगा कि मैं हिम्मत पा रही हूं. ऐसे में तो क्या ही आप बात करोगे, लेकिन अंकल एक अलग तरह के इंसान हैं, इतने स्टेबल इतने शांत.. पता नहीं अनकहा कुछ कहते हैं…उनकी पूरी एनर्जी ही अलग है.’

रतने आगे कहती है, ‘दीदी से मिली, मुझे लगता है मैं वहां से हिम्मत लेकर आई हूं और ये समझ लेकर आई हीं कि जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. ऐसी बड़ी घटना के बावजूद जिंदगी चलती रहती है और अंकल को देखकर सचमुच अंदर से कुछ चेंज हुआ है. अब मैं खुद को काफी मजबूत फील कर रही हूं, मुझे लग रहा है कि खुद को पहले काफी कमजोर महसूस कर रही थी.’

Also Read: Rhea Chakraborty B’day : जब सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी ‘लेडीलव’ रिया को जन्मदिन पर दिया था ये खास तोहफा

साथ ही वीडियो में रतन ने ये भी कहा है कि वो सुशांत के परिवार से मिलने आती रहेंगी. इस वीडियो के साथ रतन ने कैप्शन में लिखा है, ‘अब मेरी जिंदगी फिर नॉर्मल हो रही है. शुक्रिया अंकल (सुशांत के पिता). मैं बस प्रार्थना कर रही हूं और न्याय का काम भगवान पर छोड़ रही हूं. वो सब कुछ देख रहा है.’

रतन ने अपनी लाइफ का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं अपनी मां से हल्की-फुल्की बातें करती हूं ताकि उनको किसी बात से स्ट्रेस न हो, लेकिन अब मुझे समझ आया कि हमें अपने मां-बाप, भाई-बहन से हमें गहरी बातें भी करनी चाहिए इससे वे इसमें शामिल होते हैं. अब काफी चेंज हो गई हूं, सुशांत के पापा काफी डिफरेंट है, उनकी एनर्जी और पॉजिटिविट आपको निराश नहीं करते हैं, हिम्मत देते हैं. मैं कामना करती हूं कि सुशांत के केस में न्याय हो औऱ मुझे लगता है वो सब देख रहा है और जो भी होगा बिल्कुल सही होगा.’

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून को निधन हो गया था. सुशांत अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे. उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि उनकी मौत हैंगिंग की वजह से हुई.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें