टाइगर के बेहद नजदीक जाकर वीडियो शूट करने पर रवीना टंडन ने दी सफाई, कहा- वन विभाग की जीप सही जगह…

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन एक बार फिर विवादों में घिर गई है. बीते दिनों एक्ट्रेस का सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बाघ के काफी करीब थी. अब एक्ट्रेस ने इसपर सफाई दी है.

By Ashish Lata | November 30, 2022 12:01 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस को मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की सफारी का मजा लेते देखा जा सकता है. हालांकि ये मजा उनके लिए अब सजा बन चुका है. जहां फॉरेस्ट रिजर्व अथॉरिटीज ने आपत्ति जताई है और जिप्सी ड्राइवर, ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को नोटिस भेजा है. अब अभिनेत्री ने इस मामले में सफाई दी है. उनका कहना है कि वन विभाग के लाइसेंस वाली जीप में सफर कर रही थी, जो निर्धारित ”पर्यटक पथ” पर ही चल रही थी.

रवीना टंडन ने दी सफाई

दरअसल, उनका यह बयान तब आया है, जब सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने वीडियो के सामने आने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी. जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि सफारी के दौरान रवीना का वाहन संरक्षित क्षेत्र में एक बाघ के पास आ गया था. बता दें कि रवीना 22 नवंबर को रिजर्व गई थी. उन्होंने ट्वीट किया कि वह सफारी पर वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रशिक्षित गाइड और चालकों के साथ गई थी. एक स्थानीय समाचार चैनल की 25 नवंबर की वीडियो रिपोर्ट साझा करते हुए रवीना ने ट्वीट किया, ”एक बाघ डिप्टी रेंजर की मोटरसाइकिल के पास आ गया था.” उन्होंने कहा, कोई यह नहीं बता सकता है कि बाघ कब और कैसे प्रतिक्रिया देगा. यह वन विभाग का लाइसेंसी वाहन था, उनके गाइड और चालक साथ थे, जिन्हें अपनी सीमाओं और वैधताओं की पूरी जानकारी है.


वन विभाग की गाड़ी में थी मौजूद

रवीना ने बताया कि वह और उनके साथ यात्रा कर रहे लोग चुप बैठे थे और उन्होंने बाघिन को आगे बढ़ते हुए देखा. अभिनेत्री ने कहा, हम पर्यटक पथ पर थे, जिसे बाघ अक्सर पार करते हैं. इस वीडियो में नजर आ रही बाघिन केटी को भी गाड़ियों के पास आने और गुर्राने की आदत है. एक अन्य ट्वीट में रवीना ने कहा कि बाघ अपने इलाके के राजा होते हैं और घटना के दौरान वे ”मूक दर्शक” भर थे. उन्होंने कहा, अचानक कोई भी गतिविधि उन्हें भी हैरान कर सकती है. सोशल मीडिया मंच पर सामने आए वीडियो में सफारी वाहन एक बाघ के करीब पहुंचते दिख रहा है. वीडियो में कैमरे के शटर की आवाज सुनाई देती है और एक बाघ उन लोगों पर दहाड़ता दिखाई दे रहा है.

Also Read: स्ट्रगल के दिनों में 8 लड़कों के साथ एक छोटे से कमरे में रहते थे अमिताभ बच्चन, कमाते थे महज इतने रुपये
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व गई थी रवीना

यह घटना मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में हुई. वन के उपसंभागीय अधिकारी (एसडीओ) धीरज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद उन्होंने कथित घटना की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को रवीना के अभयारण्य के दौरे के दौरान उनका वाहन कथित तौर पर एक बाघ के पास पहुंच गया था. रवीना ने सतपुड़ा बाघ अभयारण्य के दौरे की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की थीं. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version