12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shehnaaz Gill के ‘बोरिंग डे’ सॉन्ग पर रवीना टंडन का ये अंदाज फैंस को आया पसन्द,सोशल मीडिया पर वायरल VIDEO

रवीना टंडन ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर ‘सच अ बोरिंग डे' पर वीडियो पोस्ट किया हैं. वीडियो में रवीना फिल्म 'घुड़चढ़ी' के टीम के साथ दिख रही है. फिल्म के टीम के साथ ही एक्ट्रेस ने ये वीडियो बनाया है.

Raveena Tandon Video: कुछ समय पहले शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का ‘सच अ बोरिंग डे, सच अ बोरिंग पीपल’ का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने में शहनाज के साथ म्यूजिक कंपोजर यशराज मुखाते नजर आए थे. इस पर कई सेलेब्स ने वीडियो भी बनाया था. अब इस लिस्ट में रवीना टंडन (Raveena Tandon) का नाम भी जुड़ गया हैं. रवीना ने इसे नया अंदाज दिया है.

‘सच अ बोरिंग डे’ पर रवीना टंडन ने बनाया वीडियो

रवीना टंडन ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर ‘सच अ बोरिंग डे’ पर वीडियो पोस्ट किया हैं. वीडियो में रवीना फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ के टीम के साथ दिख रही है. फिल्म के टीम के साथ ही एक्ट्रेस ने ये वीडियो बनाया है. व्हाइट सलवार सूट पहने रवीना इसपर एक्टिंग करते दिख रही है. वीडियो काफी मजेदार है. इसमें एक्ट्रेस के पीछे बैठे लोग के एक्सप्रेशन भी देखने लायक है.

यूजर्स बोले- सना का सॉन्ग

रवीना टंडन के वीडियो पर फैंस कमेंट करने से पीछे नहीं हट रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बेस्ट बीटीएस वीडियो. एक अन्य यूजर ने लिखा, 90 के दशक की अभिनेत्री के सामने अबकी एक्ट्रेस असफल है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, सना का सॉन्ग. एक और यूजर ने कमेंट में लिखा, टू क्यूट. वहीं, यशराज मुखाते ने लिखा, हाहाहा.

Also Read: Shweta Bachchan के बर्थडे पार्टी में नजर आए ये सेलेब्स, नहीं दिखे अभिषेक बच्चन और भाभी ऐश्वर्या राय,VIDEO

रवीना टंडन की फिल्म ‘घुड़चढ़ी’

गौरतलब है कि रवीना टंडन फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ में संजय दत्त के साथ काम कर रही हैं. काफी लंबे समय के बाद दोनों साथ में नजर आने वाले है. बिनॉय गांधी के निर्देशन में बन रही फिल्म में खुशहाली कुमार और पार्थ समथान भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे. फिल्म का टीजर संजय ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.

शिल्पा और शहनाज का वीडियो

गौरतलब है कि शहनाज गिल के बोरिंग डे पर शिल्पा शेट्टी, शमिता शेट्टी और कई अन्य सेलेब्स भी वीडियो बना चुके हैं. शिल्पा और सना के इस वीडियो ब्लैक आउटफिट में काफी खूबसूरत लगी थी. शिल्पा ने वीडियो पोस्ट कर लिखा था, दो बोरिंग लोग आपके #BoringDay को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें