18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raveena Tandon ने ‘केजीएफ’ स्‍टार Yash के बारे में किया खुलासा- उनके साथ शूट करना…

Raveena Tandon : कन्‍नड़ सुपरस्‍टार यश (Yash) अपनी फिल्‍म केजीएफ चैप्‍टर 2 (KGF Chapter 2) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस एक्‍शन ड्रामा फिल्‍म का इंतजार फैन बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्‍म के पहले पार्ट के अब दूसरे पार्ट को लेकर दर्शकों के बीच उत्‍सुकता है.

कन्‍नड़ सुपरस्‍टार यश (Yash) अपनी फिल्‍म केजीएफ चैप्‍टर 2 (KGF Chapter 2) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस एक्‍शन ड्रामा फिल्‍म का इंतजार फैन बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्‍म के पहले पार्ट के अब दूसरे पार्ट को लेकर दर्शकों के बीच उत्‍सुकता है. इस फिल्‍म में यश के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी नजर आनेवाली हैं. हाल ही में रवीना टंडन ने यश को लेकर बड़ा बयान दिया है जो चर्चा में है.

पिंकविला से बातचीत में रवीना टंडन ने यश के बारे में कहा कि,’ यश काफी शानदार इंसान हैं. वे सेट पर सभी के साथ बहुत अच्‍छे से पेश आते हैं. उनके साथ शूट करना एक शानदार अनुभव था. कोरोना वायरस और लॉकडाउन होने से पहले मेरा शेड्यूल फरवरी में ही खत्म हो गया था.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ केजीएफ की शूटिंग मेरे लिए बेहद खास थी. फिल्‍म में मेरी भूमिका खास है. बस यही कह सकती हूं कि फिल्‍म में दर्शकों को भरपूर संस्‍पेंस देखने को मिलेगा. मुझे खुद पर भरोसा नहीं हो रहा है कि मैंने ऐसा किरदार निभाया. लेकिन यह अद्भुत और मजेदार भूमिका थी.’

फिल्‍म में रवीना टंडन के अलावा संजय दत्‍त भी है जिन्‍होंने अधीरा नामक खलनायक का किरदार निभाया है. बीते दिनों यश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा था कि,’ जय दत्त एक शानदार अभिनेता हैं, और केजीएफ चैप्टर 2 उनके जैसे ही एक्टर की जरूरत थी.” फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील (Prashanth Neel) ने किया है और इसे विजय किरगंदूर (Vijay Kiragandur) ने हम्बेल फिल्म्स के बैनर तले बनाया है. यश स्टारर यह फिल्म 23 अक्टूबर, 2020 को तेलुगु, कन्नड़, हिन्दी, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज होगी.

कोरोना वायरस को लेकर देशभर में हुए लॉकडाउन की वजह से फिलहाल यश घर पर आराम फरमा रहे हैं. बीते दिनों यश का उनकी बेटी के साथ एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था जिसमें उनकी क्‍यूट बेटी उन्‍हें खाना खिलाती नजर आई थीं.

उन्‍होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए‍ लिखा,’ और मैंने सरेंडर कर दिया… होम क्वॉरेंटाइन की एक झलक… हालांकि मेरी टीशर्ट सहमत नहीं है. सभी स्‍वस्‍थ रहें.’ इस खूबसूरत वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यश अपनी छोटी बेटी को खिला रहे हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि उनकी बेटी भी उन्हें वापस खिला रही है. वह थोड़ी ज्यादा जिद्दी है और अपने पिता को ज्यादा खाना खिलाना चाहती है लेकिन खुद ज्यादा खाना नहीं चाहती है!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें