निया शर्मा संग अनबन को लेकर रवि दुबे ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हमारे रिश्ते में खटास को…
टीवी के जानेमाने एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey) ने सालों पहले निया शर्मा (Nia Sharma) के साथ अपनी लड़ाई को याद किया और बताया कि कैसे वह अब उन लोगों में से एक हैं जिनसे वह टेलीविजन बिरादरी में 'सबसे फेवरेट' हैं.
टीवी के जानेमाने एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey) ने सालों पहले निया शर्मा (Nia Sharma) के साथ अपनी लड़ाई को याद किया और बताया कि कैसे वह अब उन लोगों में से एक हैं जिनसे वह टेलीविजन बिरादरी में ‘सबसे फेवरेट’ हैं. उन्होंने दूसरे इसके बारे में क्या सोचते हैं इसकी परवाह किए बिना निया के बारे में खुलकर बात की. अपने शो जमाई राजा की शूटिंग के दौरान रवि और निया के बीच अनबन देखने को मिली थी. हालाँकि उन्होंने बाद में उन्होंने अपने मतभेदों को सुलझा लिया है और अब करीबी दोस्त हैं.
बॉलीवुड बबल से बात करते हुए रवि ने निया के साथ अपनी लड़ाई के बारे में बताया और कहा, “यह इतने सालों तक एक साथ काम करने के गुण के कारण है. मैंने और निया दोनों, हमने अपने रिश्ते में उस खटास को बहुत ही शालीनता और व्यावसायिकता के साथ संभाला. इसे स्क्रीन पर कभी नहीं दिखाया कि हम एकदूसरे से बात कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि, “मुझे लगता है कि यह काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता था कि हम काम कैसे करेंगे. मैं बहुत रिहर्सल-जुनूनी हूं लेकिन निया एक बहुत ही सहज अदाकारा हैं, जो अपने हिस्से का काम खूबसूरती से करती हैं. मुझे नहीं पता कि वह अनबन कैसे शुरू हुआ, मुझे यह सही से याद नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि यही कारण होगा.”
उन्होंने आगे कहा, “लेकिन अब, निया इंडस्ट्री में एक ऐसी शख्सियत हैं, जिनसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं और मुझे लगता है कि उनका यह क्लीयर, बेहिचक स्वभाव है, जो बहुत कम होता है. लोग ज्यादातर कुछ ऐसा प्रोजेक्ट करते हैं जो खुद दिखाना चाहते हैं, निया के बारे में सबसे अच्छी बात जो है कि वह परवाह नहीं करती हैं.”
हाल ही में निया शर्मा ने उस पुराने झगड़े को याद किया था और बताया कि चीजें कितनी बिगड़ गई थी जिसके बाद चैनल को हस्तक्षेप करना पड़ा था. निया ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा था,’ मैं 23 साल की थी. मैं किसी भी ऐसे शख्स से नहीं मिली थी जो हर सीन की रिहर्सल कई बार करता है. रवि और मेरे दोनों का काम करने का तरीका बिल्कुल ही अलग है, जिसने मुझे अफेक्ट किया. इस वजह से हमदोनों ने एकदूसरे से बात करनी बंद कर दी.’