रवि किशन ने कास्टिंग काउच को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- देर रात कॉफी पर बुलाया था…

रवि किशन ने कहा कि, वो उस सिचुएशन से किसी तरह भागने में सफल रहे और अब वह उसका नाम नहीं ले सकते क्योंकि वह इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. उन्होंने कहा,'' मेरे पिता ने मुझे सिखाया था कि मुझे अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए

By Budhmani Minj | March 27, 2023 8:28 PM
an image

अभिनेता से नेता बने रवि किशन ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया कि उन्हें अपने शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था और एक महिला ने उनसे कॉन्टैक्ट किया था. एक इंटरव्यू में रवि ने खुलासा किया कि उन्हें समझौता करने के बदले में फिल्मों में अभिनय करने का मौका दिया गया था. उनके लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसी घटनाएं आम हैं, लेकिन वे खुद को बचाने में कामयाब रहे.

किसी तरह भागने में सफल रहे

इंडिया टीवी के साथ एक इंटरव्य में अभिनेता ने कहा कि, वो उस सिचुएशन से किसी तरह भागने में सफल रहे और अब वह उसका नाम नहीं ले सकते क्योंकि वह इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. उन्होंने कहा,” मेरे पिता ने मुझे सिखाया था कि मुझे अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए, मैं कभी भी शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहता था. मुझे पता था कि मैं प्रतिभाशाली हूं.”

देर रात मिला था कॉफी पीने का इन्विटेशन

इस घटना के बारे में रवि किशन ने खुलासा किया कि उसने उन्हें देर रात कॉफी के लिए इन्वाइट किया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया. एक्टर ने कहा, “कॉफ़ी पीने आइए रात में. मैंने सोचा कि लोग इसे दिन में पीना पसंद करते हैं, इसलिए मुझे इशारा मिला और मैंने मना कर दिया.”

Also Read: राजेश खन्ना की इस बुरी आदत की वजह से झल्ला गईं थीं शर्मिला टैगोर, फिर साथ काम नहीं करने का किया फैसला
इन शानदार प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे चुके हैं रवि किशन

बता दें कि रवि किशन ने क्षेत्रीय सिनेमा और भोजपुरी में जाने से पहले अपने अभिनय करियर की शुरुआत बॉलीवुड से की, जहाँ उन्हें स्टारडम और प्रसिद्धि मिली. अभिनेता ने 1992 में पीतांबर के साथ हिंदी फिल्म उद्योग में अपनी शुरुआत की और कई सफल प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं. उनकी सबसे हालिया शो में 2022 की फिल्म लव यू लोकतंत्र और नेटफ्लिक्स वेब सीरीज खाकी: द बिहार चैप्टर शामिल हैं. रवि ने सिगिंग रियलिटी शो स्वर्ण स्वर भारत के होस्ट के रूप में भी काम किया है. रवि किशन ने आर्मी, हेरा फेरी, तेरे नाम, लक, एजेंट विनोद और मुक्काबाज़ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है.

Exit mobile version